चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज अस्थाई कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 35 हजार अस्थाई कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा। आपको बता दें कि इससे ग्रुप सी और गु्रप डी के अस्थाई कर्मचारियों को फायदा होगा, जो पंजाब में कॉन्ट्रैक्ट पर चल रहे थे। पंजाब के सीएम ने कहा कि मैंने चीफ सेक्रेटरी से कहा कि वे ऐसे कॉन्ट्रैक्ट और आउटसोर्सिंग के रिग्रूटमेंट्स बंद कर दें। गौरतलब हैं कि आप पार्टी ने जब से पंजाब में सरकार बनाई है तब से एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे हैं।
पहली बार पूरे पंजाब में शहीदी दिवस पर अवकाश
यह पहली बार होगा जब सरदार भगत सिंह के शहादत दिवस के दिन पूरे पंजाब में अवकाश रहेगा ’ इससे पहले तक पंजाब के सिर्फ नवांशहर में ही शहीदी दिवस के अवसर पर अवकाश रहता था ’ लेकिन मान सरकार ने शहीदी दिवस को लेकर नई परंपरा का आगाज किया है ’ उन्होंने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह के शहीद दिवस 23 मार्च के मौके पर पूरे पंजाब में छुट्टी होगी ’ साथ ही 28 सितंबर को भगत सिंह की जयंती के मौके पर पूरे पंजाब के स्कूलों में आने वाली पीढ़ी को भगत सिंह के जीवन के बारे में बताते हुए पूरे दिन कार्यक्रम करवाए जाएंगे ’ विधानसभा में मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान ने कहा कि इस अवसर पर पंजाब के लोग, बड़े और बच्चे भगत सिंह के गांव खटकरकलां जाकर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकेंगे।’
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।