Punjab News: 30 दिसंबर को पंजाब बन्द, सड़क व रेलमार्ग रहेंगे ठप्प

Patiala News
सांकेतिक फोटो

300 से अधिक जगहों पर किसानों द्वारा किए जाएंगे धरने-प्रदर्शन

  • व्यापारिक विभाग, दुकानें, सरकारी व गैर-सरकारी कार्यालयों सहित सभी कारोबार रहेंगे बंद: स्वर्ण पंधेर

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Farmers News: अपनी मांगों को लेकर शंभू व ढाबी गुज्जरां बॉर्डर पर बैठे किसानों द्वारा 30 दिसम्बर को मुकम्मल तौर पर पंजाब बन्द किया जाएगा। किसान नेताओं ने समूह पंजाबियों से अपील की कि इस दिन सड़क व रेल मार्ग पूरी तरह बन्द रहेंगे, इसलिए वह घरों से न निकलें व पंजाब बन्द में अपना योगदान दें। पंजाब बन्द दौरान किसानों द्वारा एमरजैंसी सेवाएं बहाल रखी जाएंगी। Patiala News

जानकारी के अनुसार पंजाब बन्द की सफलता को लेकर किसानों ने विभिन्न संगठनों के साथ मीटिंगें की हैं व संगठनों द्वारा इस बन्द में पूर्ण सहयोग देने की बात कही गई है। किसान मजदूर मोर्चा के नेता स्वर्ण सिंह पंधेर ने बताया कि 30 दिसम्बर को पूरे पंजाब में सुबह से ही रेल व सड़क यातायात ठप्प रहेगा। इसके साथ ही व्यापारिक विभाग, दुकानें, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय, निजी वाहन, पैट्रोल पंप, गैस एजेंसियां आदि हर तरह का कारोबार बंद रहेगा।

उन्होंने बताया कि सुबह के समय किसानों द्वारा सब्जी व दूध आदि भी नहीं भेजा जाएगा और बंद के बाद शाम को या फिर अगले दिन सुबह यह सामान मुहैया होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में 300 के करीब जगहों पर प्रदर्शन होंगे व इस दिन लोग अपने घरों से बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि काप्रोरेट घरानों को सबक सिखाने के लिए पंजाब दे के लोग धरने में हिस्सा लें। उन्होंने बताया कि बन्द को सफल बनाने के लिए हर संगठन के साथ मीटिंग हो चुकी है।

इधर बाजारों आदि में भी किसानों द्वारा लाऊडस्पीकरों द्वारा पंजाब बन्द संबंधी दुकानदार भाईचारे से अपील सहित आमजन को जानकारी दी जा रही है। पटियाला शहर में आज किसान संगठनों द्वारा गाड़ियों पर लगाए स्पीकरों द्वारा 30 को पंजाब बन्द संबंधी जानकारी दी गई है।

एमरजैंसी सेवाएं रहेंगी बहाल | Patiala News

पंजाब बन्द दौरान किसानों द्वारा एमरजैंसी सेवाओं को बहाल रखा जाएगा। इनमें एम्बूलैंस सेवा, मेडिकल सेवा, एयरपोर्ट सेवा, नौकरी पेशा के लिए इंटरव्यू, शादि आदि कार्यों को नहीं रोका जाएगा। स्वर्ण सिंह पंधेर ने बताया कि ऐसी सेवाओं को पहल के आधार पर रास्ते दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा बाकी सब कुछ पूर्णतया बंद रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें:– गोदाम संचालक पर गाड़ी उतारने एवज में पैसे मांगने और परेशान करने का आरोप लगा राइस मिलरों ने किया रोष प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here