पंजाब विधानसभा सत्र को मिली मंजूरी, 27 सितंबर को बुलाया गया

Bhagwant-Mann

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने विधानसभा (Punjab assembly ) का सत्र 27 सितम्बर को सुबह 11.00 बजे बुलाये जाने का मंजूरी दे दी है। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप संधवां ने रविवार को ट्वीट किया कि सरकार तथा राज्यपाल के बीच मतभेद दूर कर लिये गये हैं। ज्ञातव्य है कि राज्यपाल तथा सरकार के बीच तल्खियां उस समय बढ़ गयीं जब राज्यपाल ने 22 सितंबर के सत्र को रद्द कर दिया। सरकार तथा आम आदमी पार्टी के राज्यपाल विरोधी बयानों को लेकर उन्होंने सरकार से कहा कि वह कानून को पढ़े । उन्होंने सरकार से 27 सितंबर के सत्र का एजेंडा मांग लिया जिस पर सरकार के विरोधी स्वर मुखर हो गये लेकिन राज्यपाल ने इसे मंजूरी दे दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।