पंजाब: फिरोजपुर में दिखे हथियारबंद आतंकी

Punjab: Armed militants seen in Ferozepur

– पुलिस व सुरक्षाकर्मियों ने शुरू किया सर्च आॅपेरशन

फिरोजपुर(सच कहूँ न्यूज)। पाकिस्तान सीमा से सटे ममदोट इलाके में कुछ आतंकियों (Punjab: Armed militants seen in Ferozepur) देखे गए हैं। उनके क्षेत्र में छिपे होने की सूचना के बाद पंजाब पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों ने अपना घेरा डाल दिया है। पूरे इलाके के घेर कर सर्च आॅपरेशन चलाया जा रहा है। आइजी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की निगरानी में आबादी सहित कृषि क्षेत्र में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। आतंकियों को बीती रात देखा गया था और इसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि ग्रामीणों ने ममदोट कस्बे के पास कुछ आतंकी देखे। लोगों ने उनके कस्बे के पास स्थित गांव बस्ती गुलाब सिंह वाला में छिपे होने की आशंका जताई। इसके बाद पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया।

पुलिस ने गांव को अपने घेरे में ले लिया और सभी रास्तों को सील कर दिया।

इंटेलिजेंस ने रात में ही गांव यहित पूरे क्षेत्र में जांच की और इसके बाद बुधवार सुबह सर्च आॅपरेशन शुरू किया गया। बताया जाता है कि ये आतंकी अमृतसर के गांव में निरंकारी भवन से जुड़े थे। बताया जाता है बीती देर रात कुछ ग्रामीण ने कुछ संदिग्ध लोगों को देखा। इन लोगों के पास हथियार भी थे। इस पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों ने रात में ही पुलिस को सूचना दी। ये संदिग्ध लोग ममदोट कस्बे के पास गांव बस्ती गुलाब सिंह वाला के पास नजर आए। इन संदिग्ध लोगों के गांव में ही छिपे होने की सूचना थी। इसके बाद रात में ही पुलिस ने गांव को अपने घेरे में ले लिया और सभी रास्तों को सील कर दिया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।