पंजाब में 18 मई से कर्फ्यू हटाने का ऐलान लेकिन 31मई तक जारी रहेगा लाकडाउन

Punjab

चंडीगढ़ (एजेंसी)। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में 18 मई से कर्फ्यू हटाने तथा लाकडाउन 31 मई तक जारी रहने का ऐलान किया है। उन्होंने सीमित बस सेवा शुरू करने तथा 18 मई से नान कंटेनमेंट जोन में अधिकतम संभव राहत देने के संकेत दिये हैं । (Lockdown- 4 in Punjab) कैप्टन सिंह ने आज शाम लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि महामारी को फैलने से रोकने तथा लोगों को कोरोना से बचाने के लिये कंटेनमेंट जोन में छूट नहीं दी जायेगी । केन्द्र के लाकडाउन चार के दिशा निर्देश आने के बाद राज्य में आगे छूट देने के मामलों पर सोमवार को घोषणा की जायेगी । हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षण संस्थायें बच्चों के हित में बंद रहेंगी।

उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग इस महामारी से बचने के लिये सतर्क रहें तथा सरकार को समर्थन देते रहें। उन्होंने विपक्ष से आग्रह किया कि वे लोगों को गुमराह करने के लिये ओच्छी राजनीति में न पड़ें क्योंकि कोविड महामारी से लोगों को बचाना है तो कुछ कड़े कदम उठाने ही पड़ेंगे । विपक्ष संकट की इस घड़ी में सरकार को सहयोग तथा समर्थन दे ताकि मिलकर इस महामारी से लड़ा जा सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।