- पंजाब और हिमाचल प्रदेश के पुलिस मुखियों ने की तालमेल मीटिंग
- डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने पंजाब पुलिस और हिमाचल प्रदेश पुलिस के दरमियान और ज्यादा तालमेल पर जÞोर दिया
- पंजाब-हिमाचल प्रदेश सरहद पर बुरे तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने और नशों और शराब की तस्करी को रोकने के लिए सीसीटीवी ढांचे को किया जाएगा मजबूत
सच कहूँ/अश्वनी चावला
चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान की सोच अनुसार पंजाब को नशा मुक्त और अपराध मुक्त राज्य बनाने के लिए जारी मुहिम को और मजÞबूत करने के लिए आज डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने पंजाब-हिमाचल प्रदेश सरहद के द्वारा नशों और नाजायज शराब की तस्करी सहित संगठित अंतर-राज्यीय अपराधों से निपटने के लिए हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू को पंजाब पुलिस की तरफ से पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया।
दोनों राज्यों के पुलिस मुखियों की तरफ से पंजाब पुलिस हैडक्वाटर में तालमेल मीटिंग की गई जिससे दोनों पुलिस बलों के दरमियान बेहतर तालमेल को यकीनी बनाया जा सके।
पंजाब पुलिस और हिमाचल प्रदेश पुलिस के दरमियान पूरे तालमेल और टीम-वर्क का न्योता देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि दोनों पुलिस बलों को एक टीम के तौर पर काम करना चाहिए और क्षेत्र में सुरक्षित हालात बनाए रखने के लिए नवीनतम प्रौद्यौगिकी का प्रयोग करते हुए रियल टाईम इन्फार्मेशन सांझा की जाए और बुनियादी पुलिसिंग को यकीनी बनाया जाए।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस और पंजाब पुलिस की तरफ से पंजाब और हिमाचल प्रदेश सरहद पर सांझा आॅपरेशनों पर मिलकर काम किया जाएगा जिससे इन राज्यों में सक्रिय गैंगस्टरों और आपराधियों पर नजÞर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि नशों और नाजायज शराब की तस्करी को रोकने के लिए सरहद पर एंट्री/एग्जिट प्वाइंटों पर क्लोज्ड सर्किट टेलिविजÞन (सीसीटीवी) कैमरों के ढांचे को और मजÞबूत करने का फÞैसला भी किया गया है।
उन्होंने दोनों पड़ोसी राज्यों के जिÞला पुलिस मुखियों और एसएसपीजÞ के दरमियान लगातार मीटिंगें करने का प्रस्ताव रखा जिससे इस क्षेत्र में सक्रिय गैंगस्टरों और आपराधिक गिरोहों की गतिविधियों के बारे विचार-विमर्श किया जा सके क्योंकि इन राज्यों में घटती घटनाएँ और अपराध के ढंग एक ही जैसे हैं।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान की सोच अनुसार पंजाब को अपराध मुक्त राज्य बनाने के लिए दोनों पुलिस बलों के दरमियान बेहतर तालमेल को यकीनी बनाने के लिए वचनबद्ध है। इस दौरान डीजीपी हिमाचल प्रदेश संजय कुंडू ने पंजाब पुलिस को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने बताया कि संगठित अंतर-राज्यीय अपराध को जड़ से खोदने के लिए दोनों राज्यों के पुलिस बलों के दरमियान नजÞदीकी तालमेल के जÞरिए काम करने का फÞैसला किया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।