मई 2016 में गांव आलमपुर मंदरा की बच्ची के साथ घटित
हुई थी यह घटना | Rape Accused
मानसा(सुखजीत मान)। नाबालिग बच्ची के साथ दुराचार (Rape Accused) करने के बाद उसकी गला घोट कर हत्या करने के एक मामले में आज अतिरिक्त सैशन जज मानसा की माननीय अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। बच्ची के माता-पिता ने इस निर्णय पर संतुष्टि जाहिर की है। बचाव पक्ष के एडवोकेट जसवंत सिंह ग्रेवाल ने बताया कि अतिरिक्त जिला सैशन जज जसपाल वर्मा ने पीड़ित पक्ष की दलीलों के साथ सहमत होते आरोपी काला राम के खिलाफ आरोप तय करते उसको फांसी की सजा सुनाई है। बचाव पक्ष के एडवोकेट जसवंत सिंह ग्रेवाल ने बताया कि मानसा में यह पहला केस है जिसमें नाबालिग के साथ दुराचार कर हत्या करने के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गई है।
हरियाणा के रूपांवाली गांव का रहने वाला है आरोपी |Rape Accused
एडवोकेट ने बताया कि इससे पहले उम्र कैद की सजा तो सुनाई गई है परंतु फांसी का मानसा अदालत द्वारा सुनाया गया यह पहला निर्णय है। विवरणों मुताबिक जिले के गांव आलमपुर मंदरा में हरियाणा के गांव रूपों वाली का निवासी काला राम उर्फ काला सिंह (42) अपनी भांजी के शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचा हुआ था यह व्यक्ति 10 मई 2016 की शाम को वहां ही पड़ोस में रहने वाली छह साल की बच्ची को अगवा कर पंजाब -हरियाणा की सीमा के साथ लगते गांव लधूवास ले गया जहां इस हवसी व्यक्ति ने दुराचार के बाद गला घोंटकर बच्ची की हत्या कर दी। देर रात तक बच्ची के घर न पहुंचने से परेशान पारिवारिक सदस्यों ने लड़की की तलाश शुरू की तो पता चला कि काला राम भी घर से गायब है।
काफी समय देखभाल करने के बाद पारिवारिक सदस्यों ने इसकी सूचना बोहा पुलिस को दी। पुलिस ने 11 मई 2016 को गांव लधूवास की ड्रेन में से उक्त बच्ची का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। बोहा पुलिस ने बच्ची के पिता महमा सिंह की शिकायत पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था।
पुलिस ने लधूवास की ड्रेन से बरामद किया था लड़की का शव | Rape Accused
थाना बोहा के समकालीन इंचार्ज प्रितपाल सिंह ने बताया कि पारिवारिक सदस्यों की तरफ से शिकायत के दूसरे दिन बाद ही पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते शव को लधूवास की ड्रेन से बरामद कर लिया था। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच दौरान पता चला था कि दिन के समय पर भी काला राम उस बच्ची को साथ लेकर घूम रहता था व घटना वाले दिन भी गांव से बाहर उस बच्ची को ले जाता देखा गया था। बच्ची शव को बरामद करने के बाद ही काला राम को गिरफ़्तार कर लिया था।
पिता का सपना था बेटी को अधिकारी बनाना | Rape Accused
अदालती निर्णय सुनने के बाद बच्ची के पिता ने निर्णय पर तसल्ली प्रकट करते कहा कि उसे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था। इस निर्णय से उसको व उसकी बच्ची की आत्मा को शान्ति मिली है। बातचीत दौरान उन्होंने बताया कि उसके दो बेटियाँ थी, जिनमें से यह बच्ची बड़ी थी बच्ची पढ़ाई में बहुत होशियार थी जो आदर्श स्कूल में दूसरी कक्षा की छात्रा थी। उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी को पढ़ाई करवा कर काबिल अधिकारी बनाना चाहता था परंतु इस दरिन्दे ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।