काबुल (एजेंसी)। अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान की क्रूरता कम नहीं हो रही है। हाल ही में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। तालिबान के लड़ाकों ने एक शादी में म्यूजिक बजाने पर 13 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। यह ताजा मामला अफगानिस्तान के नेंगरहार प्रांत का है। वहीं इस बात की जानकारी अफगानिस्तान के पूर्व उप राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
अमरुल्लाह सालेह ने ट्विटर पर लिखा, ‘तालिबान लड़ाकों ने नेंगरहार में एक शादी की पार्टी में म्यूजिक बजाने पर 13 लोगों की हत्या कर दी। हम निंदा करके अपना क्रोध व्यक्त नहीं कर सकते। 25 साल तक पाकिस्तान ने उन्हें अफगान संस्कृति को खत्म करने और हमारी धरती पर कब्जा करके कट्टर शासन की स्थापना के लिए ट्रेनिंग दी। जो अब अपना काम कर रहे हैं। तालिबान का क्रूर शासन लंबे समय तक नहीं चलने वाला। दुर्भाग्य से इस शासन के अंत तक अफगानिस्तान के लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
तालिबान शासित अफगान में सशस्त्र डकैतियों में वृद्धि
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल और देश के विभिन्न प्रांतों में पिछले कुछ हफ्तों में सशस्त्र डकैती की कई घटनाएं हुई हैं और स्थानीय निवासियों ने इस्लामिक अमीरात से इस तरह की आपराधिक गतिविधियों को रोकने का आग्रह किया है। स्थानीय निवासियों ने टोलो न्यूज से कहा कि इस्लामिक अमीरात के शासनकाल में ऐसी घटनाओं में कमी आने की उम्मीद थी लेकिन देश भर में अपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। काबुल निवासी शुजा ने कहा, ‘हमारी उम्मीदों के विपरीत, दुर्भाग्य से, डकैती और अपहरण अभी भी होते हैं तथा इन्हें रोका नहीं जाता है।
काबुल निवासी एक अन्य नागरिक मोहम्मद यूनुस ने कहा, ‘तालिबान के कब्जे के साथ, हमें उम्मीद थी कि डकैती कम होगी, लेकिन मामले अभी भी हो रहे हैं। इस बीच, गृह मंत्रालय ने कहा है कि पिछले दो हफ्तों में 100 से अधिक लोगों को लूट और अपहरण सहित विभिन्न अपराधों के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद खोस्ती ने कहा, ‘केवल पिछले 15 दिनों में 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस्लामिक अमीरात के खुफिया विभाग ने एक बयान में काबुल के निवासियों से अपराधियों को पकड़ने और काबुल में उनकी गतिविधियों को रोकने के लिए सरकारी बलों के साथ सहयोग जारी रखने का आग्रह किया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।