Heart Attack: सपने संजाने अमेरिका गए पूंडरी निवासी युवक की हार्ट अटैक से मौत

Kaithal News
Kaithal News: सपने संजाने अमेरिका गए पूंडरी निवासी युवक की हार्ट अटैक से मौत

लाखों रुपये लगाकर डंकी के रास्ते गया था संदीप, शव भारत लाने में कई कानूनी अड़चने | Kaithal News

पूंडरी (सच कहूँ/ ऋषि पाल)। Pundri News: पूंडरी से संदीप गोलन लगभग एक वर्ष पूर्व अपने सपने संजोने के लिए व अपने मां बाप के अरमानों के लिए लगभग 50 लाख रुपये की डंकी मारकर अमेरिका पहुंचा था। बता दें कि संदीप गोलन निवासी पाई गेट पूंडरी अमेरिका में अभी बस अपने जीवन की गाड़ी को पटरी पर लाया ही था कि अमेरिका में रविवार की रात उसके जीवन की लौ को बुझा गई। संदीप अमेरिका में ट्रक की ड्राइविंग कर रहा था। Kaithal News

जो कि अमेरिका में कमाई का सबसे बढ़िया जरिया बताया गया है। जैसे ही संदीप की मौत की खबर का समाचार उनके परिजनों को मिला, उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पूरा परिवार तो सदमे में आया ही साथ में कस्बा पूंडरी में शोक की लहर छा गई। बता दें कि संदीप (32 वर्ष) विवाहित है और उसका चार साल का एक बेटा है। सबसे बड़ी समस्या तो अब संदीप के शव को पूंडरी लाने की होने वाली है। समस्या यह है कि संदीप डंकी के रास्ते अमेरिका गया था और ऐसे में संदीप के शव को आसानी से भारत नहीं लाया जा सकेगा। शव को भारत लाने में लाखों रुपये खर्च होने के अलावा लंबी कानूनी कार्रवाई भी होती है।

दो महीने पहले ही मिला था काम | Kaithal News

मृतक संदीप के चचेरे भाई नीरज मास्टर ने बताया कि वैसे तो संदीप को अमेरिका गए हुए एक वर्ष से भी अधिक समय समय हो चुका है। लेकिन ट्रक पर ड्राइविंग का काम दो महीने पहले ही मिला था। परिजन भी खुश थे कि अब बेटे की सेटिंग हो गई है लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनका होनहार ऐसी अवस्था में अपने देश अपने घर लौटेगा।

संदीप का मृतक शरीर को भारत आने में लग सकते हैं 8 से 10 दिन

नीरज ने बताया कि संदीप के शव को भारत लाने के लिए एजेंसियों से संपर्क हो रहा है। शव के पोस्टमार्टम के बाद ही सही पता चल पाएगा कि शव कब तक पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि शव आने में 8 से 10 दिन लग सकते हैं।

संदीप के भाई नीरज ने बताया कि अमेरिका में रविवार की रात व भारत में सुबह के समय संदीप अपने ट्रक को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए ट्रक चला रहा था । रास्ते में संदीप को अपनी बाजू में दर्द महसूस हुआ। इस बात की जानकारी उसने उससे आगे चल रहे ट्रक चालक जो कि कैथल जिले से ही था उसको दी। उस भारतीय ने ट्रक को साईड में रोक लिया। कुछ समय बाद दर्द सहते हुए संदीप उसके ट्रक के पास पहुंचा और बताया कि उसके सीने में दर्द है। Kaithal News

इसी बीच संदीप ने अपने भाई को जो कि न्यूजीलैंड में है। उसको भी अपनी स्थिति से अवगत करवा दिया। संदीप के ट्रक चालक दोस्त ने उसको फर्स्ट एड भी दी और एम्बुलेंस भी पहुंच गई। लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। संदीप के पिता जोगेंद्र गोलन कुछ भी कहने व सुनने की स्थिति में नहीं है। उसके घर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें:– Congress: सोनीपत लोकसभा से कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी ने भरा नामांकन