पुलवामा: गाजी माना जा रहा हमले का मास्टरमाइंड

Pulwama Attack

मसूद ने उसे भांजे-भतीजे की मौत का बदला लेने भेजा था

श्रीनगर। लेथपोरा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए फिदायीन हमले का मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद का पाकिस्तान में रहने (Pulwama: Mastermind of attack being considered as Gazi) वाला आतंकी अब्दुल रशीद गाजी माना जा रहा है। अफगान लड़ाई में शामिल रहा गाजी आईईडी एक्सपर्ट माना जाता है। सुरक्षा एजेंसियों ने गाजी की तलाश में टीमें लगा दी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षा बलों के सूत्रों ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर ने अपने भतीजे उस्मान और भांजे तल्हा रशीद की मौत का बदला लेने के लिए गाजी को खुद चुना था। तल्हा को नवंबर 2017 में पुलवामा और उस्मान को अक्टूबर 2018 में त्राल में सुरक्षा बलों ने मार गिराया था।

पीओके में ट्रेनिंग देता है गाजी, दिसंबर में कश्मीर में दाखिल हुआ

गाजी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में ट्रेनिंग देता है। बताया जा रहा है कि गाजी (Pulwama: Mastermind of attack being considered as Gazi) दिसंबर 2018 में अपने दो साथियों के  साथ कश्मीर में दाखिल हुआ। वह पुलवामा के इलाके में छिपा हुआ था। एक सूत्र ने बताया कि गाजी एक एक्सपर्ट ट्रेनर है और उसे स्थानीय आतंकियों को ट्रेन करने का जिम्मा सौंपा गया था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।