पुलवामा में एनकाउंटर, 3 आतंकियों को घेरा

Encounter in Srinagar

श्रीनगर: कश्मीर के पुलवामा (Encounter Pulwama) में सिक्युरिटी फोर्सेस ने मंगलवार तड़के साढ़े चार बजे से हाकरीपोरा गांव को घेर रखा है। सर्च ऑपरेशन चलाया गया। 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के हैं। दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है। इससे पहले फोर्सेस ने रविवार को पुलवामा के तहाब गांव में 2 आतंकियों को मार गिराया था।

घुसपैठ की कोशिशें नाकाम | Encounter Pulwama

  • कश्मीर में इस साल आतंकी घुसपैठ की कोशिशों में इजाफा हुआ है।
  • आर्मी ने अब तक 23 घुसपैठ की कोशिशें नाकाम की हैं।
  • इस दौरान हुई फायरिंग में 41 आतंकी मारे गए हैं।
  • गुरेज सेक्टर : यहां 27 जुलाई को आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी
  • जिसे आर्मी ने नाकाम कर दिया था। तीन आतंकी मारे गए थे।
  •  माछिल सेक्टर: 23 जुलाई को नॉर्थ कश्मीर के माछिल सेक्टर में आर्मी ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की थी।
  • इस दौरान हुई फायरिंग में एक आतंकी मारा गया था।
  • नौगाम सेक्टर: कुपवाड़ा के नौगाम इलाके में 10 जुलाई को घुसपैठ की एक बड़ी साजिश नाकाम की गई थी।
  • आर्मी की फायरिंग में 3 आतंकी मारे गए थे।

कश्मीर में कैसे हैं हालात? | Encounter Pulwama

जून में पाकिस्तान ने 23 बार कश्मीर में सीजफायर वॉयलेशन किया। जून में ही पाक की BAT (बॉर्डर एक्शन टीम) ने भी पेट्रोलिंग कर रहे भारतीय जवानों पर हमला बोला। इसके अलावा पाक ने जून में 2 बार आतंकियों की भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने की कोशिश भी की। इन सब घटनाओं में 3 जवान शहीद हुए। एक अन्य शख्स की भी मौत हो गई। 12 लोग जख्मी भी हुए। पाक की तरफ से कश्मीर में हाल में की गई (Encounter Pulwama) फायरिंग में 8000 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं।

इनमें नौशेरा के 3000 और मांजाकोट-राजधानी-पंजग्रेन-नायका के 5000 लोग शामिल हैं। पाक की तरफ से इस साल जुलाई में कश्मीर में की गई फायरिंग में अब तक 4 जवान शहीद हुए हैं। इनके अलावा 3 सिटिजंस की भी मौत हुई है। कश्मीर में रेल सर्विस सस्पेंड है। पिछले कुछ समय से हिंसक घटनाओं में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे की प्रॉपर्टीज को जानबूझकर निशाना बनाया है जिससे रेलवे को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।