पूज्य माता नसीब कौर जी इन्सां ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी स्पैशलिटी हॉस्पिटल सरसा में रविवार को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पूज्य माता जी नसीब कौर जी इन्सां (86 वर्ष) ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। पूज्य माता जी को कोरोना वैक्सीन हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ. गौरव इन्सां की देखरेख में लगाई गई। वर्णननीय है कि पूज्य माता नसीब कौर जी, पिछले काफी समय से गुरुग्राम में हृदय संबंधी उपचार भी ले रहे हैं।

हॉस्पिटल के सीएमओ से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 60 वर्ष से ऊपर आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं गंभीर रोगों से पीड़ित कम उम्र (45-60) के नागरिकों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है, जिसके तहत उन्होंने पूज्य माता जी को कोरोना की दवा की खुराक दी है। कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के समय पूज्य माता जी के साथ शाही परिवार से पूज्य माता जी के सुपौत्र जसमीत जी इन्सां भी मौजूद रहे। यहां बता दें कि आम नागरिकों की सुविधा के लिए शाह सतनाम जी स्पैशलिटी हॉस्पिटल सरसा में कोरोना पीड़ितों के लिए एक वातानुकूलित वार्ड आरक्षित किया गया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।