पूज्य गुरु जी ने बरनावा आश्रम से इस तरह की पौधारोपण की शुरूआत

Barnawa News
Barnawa News: पूज्य गुरु जी ने बरनावा आश्रम से इस तरह की पौधारोपण की शुरूआत

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Tree Plantation: पावन एमएसजी अवतार भंडारा वातावरण के लिए वरदान बन गया। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने बुधवार को देश-विदेश में लाखों पौधे रोपित करके धरा को हरियाली की सौगात दी। अवसर रहा सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार दिवस के आगमन की खुशी का। इस दौरान पौधारोपण को लेकर साध-संगत में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। पौधारोपण अभियान की शुरूआत बुधवार सुबह पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा, जिला बागपत (यूपी) में पौधा रोपित करके की। Barnawa News

छाया: सुशील कुमार

इसके पश्चात शाह सतनाम-शाह मस्तान जी धाम व मानवता भलाई केंद्र डेरा सच्चा सौदा सरसा के साथ-साथ हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्टÑ, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडू और तेलंगाना सहित देश-दुनिया में साध-संगत ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’ का पवित्र नारा लगाकर घर-आंगन, खेतों, पार्कों, स्कूलों, पंचायती भूमि सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण में जुट गई। पौधारोपण में महिला, पुरुषों, बच्चे, युवा, और बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पौधारोपण को लेकर उनका ज़ज्बा देखते ही बनता था। इस दौरान साध-संगत ने देश-विदेश में अपने-अपने ब्लॉकों में लाखों फलदार, छायादार व औषधीय पौधे रोपित कर धरा को हरियाली से महका दिया। Barnawa News

छाया: सुशील कुमार

गौरतलब है कि पूज्य गुरु जी की रहनुमाई में डेरा सच्चा सौदा अब तक करोड़ों पौधे रोपित कर कीर्तिमान स्थापित कर चुका है। इतना ही नहीं पूज्य गुरु जी के वचनों पर अमल करते हुए साध-संगत विशालकाय पेड़ बन जाने तक समय-समय पर इन पौधों की संभाल भी करती है।

साल-दर-साल पाधारोपण महाअभियान…

  • 15 अगस्त, 2007 40, 00, 000 पौधे
  • 15 अगस्त, 2008 41, 00, 000 पौधे
  • 15 अगस्त, 2009 68, 73, 451 पौधे
  • 15 अगस्त, 2010 43, 01, 57 पौधे
  • 15 अगस्त, 2011 40, 00, 000 पौधे
  • 15 अगस्त, 2012 31, 21, 203 पौधे
  • 15 अगस्त, 2013 35, 36, 264 पौधे
  • 15 अगस्त, 2014 35, 00, 000 पौधे
  • 15 अगस्त, 2015 50, 00, 000 पौधे
  • 15 अगस्त, 2016 40, 00, 000 पौधे
  • 15 अगस्त, 2017 35, 00, 000 पौधे
  • 15 अगस्त, 2018 24, 84, 900 पौधे
  • 15 अगस्त, 2019 07, 38, 515 पौधे
  • 15 अगस्त, 2020 06, 33, 398 पौधे
  • 15 अगस्त, 2021 25, 00, 000 पौधे
  • 15 अगस्त, 2022 37, 30, 642 पौधे
  • 15 अगस्त, 2023 40, 00, 000 पौधे

कुल: 6 करोड़ 18 हजार 650

हुई जगजम-जगमग, भंडारा कल | Barnawa News

  • साध-संगत में भारी उत्साह, चहुँओर खुशियों का आलम
  • दरबार की ओर आने वाले मार्गों को भव्य रूप से सजाया गया

सरसा। डेरा सच्चा सौदा जगमग-जगमग हो रहा है। करोड़ों लोगों का जीवन खुशियों से महकाने वाले सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के 57वें अवतरण दिवस का ‘एमएसजी अवतार भंडारा’ डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत कल वीरवार को दुनियाभर में धूमधाम और हर्षोल्लास से मना रही है। करोड़ों लोग जिन्होंने पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से नशा व अन्य बुराई छोड़कर आनंदमयी जीवन पाया है पावन भंडारे के अवसर पर गुरुयश गाएंगे।

शाह सतनाम, शाह मस्तान जी धाम व मानवता भलाई केन्द्र डेरा सच्चा सौदा, सरसा सहित विभिन्न स्थानों पर सायं 6:00 बजे पावन भंडारा शुरू होगा। इस अवसर पर पूज्य गुरु जी एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा से आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से रूहानी सत्संग फरमाएंगे। पावन एमएसजी भंडारे को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह पाया जा रहा है। डेरा सच्चा सौदा की ओर आने वाले सभी मार्गों को भव्य स्वागती तोरणद्वारों व झंडियों, लड़ियों से दुल्हन की भांति सजाया गया है। इसके अलावा शाह सतनाम शाह मस्तान जी धाम व मानवता भलाई केन्द्र डेरा सच्चा सौदा सरसा व शाह मस्तान शाह सतनाम जी धाम व मानवता भलाई केन्द्र डेरा सच्चा सौदा सरसा के आस-पास की सभी कॉलोनियों को भव्य रूप में सजाया गया है।

छाया: सुशील कुमार

गौरतलब है कि सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां (एमएसजी) ने 15 अगस्त 1967 को पावन धरा श्रीगुरुसर मोडिया, जिला श्रीगंगानगर (राजस्थान) में अवतार धारण किया। साध-संगत इस पूरे माह को एमएसजी भंडारे के रूप में मानवता भलाई के 163 कार्य करके मना रही है।

किस राज्य में कहां मनाया जाएगा भंडारा | Barnawa News

हरियाणा

  1. सरसा
  2. कैथल

राजस्थान

  1. जयपुर
  2. बुधरवाली
  3. बीकानेर
  4. कोटा

छत्तीसगढ़

  1. बिलासपुर
  2. बैकंठपुर

महाराष्ट्र

  1. फलटण
  2. कलोते
  3. किसान नगर (नागपुर)
  4. अटपाड़ी

मध्य प्रदेश

1. बुधनी

उत्तराखंड

1. रूड़की

हिमाचल प्रदेश

  1. पोंटा साहिब
  2. चचिया नगरी

कर्नाटक

1. बैंगलुरू

बस तीन वचनों को मानने से ही बच जाएगी देश की संस्कृति: पूज्य गुरु जी

बरनावा। सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने बुधवार को एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा, जिला बागपत (यूपी) से आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से साध-संगत को अपना पावन आशीर्वाद दिया और एमएसजी भंडारे की बधाई दी। आपजी ने साध-संगत से गुरमुख बनने, भगवान से सच्चा प्रेम करने और प्रभु परमात्मा से प्रेम कर उसकी खुशियां हासिल करने का आह्वान किया। पूज्य गुरु जी ने आगे फरमाया कि संतों का पूरा जीवन दुनिया के लिए समर्पित होता है। Barnawa News

संत सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। पूज्य गुरु जी ने आगे फरमाया कि पूरी दुनिया एक ही मालिक की औलाद है। इन्सान को अपने गुरु पीर, मुर्शिद पर दृढ़ विश्वास रखना चाहिए और इन्सान को काम-वासना, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार, मन और माया में नहीं पड़ना चाहिए। सेवादार को दीनता नम्रता धारण करनी चाहिए। पूज्य गुरु जी ने आगे फरमाया कि हमारे देश की संस्कृति दुनिया की नंबर वन संस्कृति है। डेरा सच्चा सौदा के तीन वचन/परहेज हैं, शराब नहीं पीना, माँस-अंडे का सेवन नहीं करना और पराई औरत को बेटी, बहन और माँ व पराए मर्द को पिता, भाई और बेटा समझना। बस इन्हीं वचनों को मान लो देश की संस्कृति बच जाएगी। इन्सान को निंदा-चुगली नहीं करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:– एमएसजी भंडारा: जिले में साध संगत ने लगाये 45 हजार 200 पौधे