Drop Campaign: पूज्य गुरु जी व उनकी बेटी हनीप्रीत जी इन्सां ने दिया डेरा सच्चा सौदा की ‘ड्रॉप’ मुहिम में विशेष योगदान! लगवाए 10 आरओ युक्त वॉटर कूलर

Sirsa News
Drop Campaign: पूज्य गुरु जी व उनकी बेटी हनीप्रीत जी इन्सां ने दिया डेरा सच्चा सौदा की ‘ड्रॉप’ मुहिम में विशेष योगदान! लगवाए 10 आरओ युक्त वॉटर कूलर

भीषण गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाएगा ठंडा और स्वच्छ जल

Drop Campaign: सरसा (सच कहूँ/ सुनील वर्मा)। विश्व भर में मानवता भलाई के 168 कार्य कर रहे डेरा सच्चा सौदा द्वारा ग्रामीण इलाकों में लोगों को स्वच्छ व शीतल पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए पूज्य गुरुजी द्वारा चलाई गई मुहिम  ‘ड्रॉप’ भीषण गर्मी में वरदान साबित होगी। शनिवार को ‘ड्रॉप’ मुहिम के तहत सर्वप्रथम पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व आपजी की सुपुत्री हनीप्रीत इन्सां की ओर से सरसा के गांव श्री जलालआना साहिब, श्रीगंगानगर के गांव श्रीगुरुसर मोडिया सहित सरसा जिले में गांव शाहपुर बेगू, नटार, रंगड़ी खेड़ा, बाजेकां, नेजिया खेड़ा, शाह सतनाम जी मार्ग पर पेपर मिल के सामने, शाह सतनाम जी पुरा, उपकार कॉलोनी सहित 10 जगहों पर आरओ युक्त वाटर कूलर लगाए  गए है।  डेरा सच्चा सौदा के इस कार्य की ग्रामीणों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की और पूज्य गुरुजी का आभार व्यक्त किया। Sirsa News

ड्रॉप मुहिम के तहत पूज्य गुरुजी व पूज्य गुरुुजी की सुपुत्री हनीप्रीत इन्सां द्वारा पूज्य परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की पावन जन्मस्थली श्री जलालआना साहिब में शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम के मुख्य द्वार पर तथा तथा पूज्य गुरुजी की पावन जन्मस्थली श्री गुरुसर मोडिया में दो जगह शाह सतनाम जी सार्वजनिक अस्पताल के बाहर व गांव के वार्ड पांच में चौराहे पर आरओ युक्त वॉटर कूलर लगाए गए।

श्री जलालआणा साहिब से शुरू से ही असीम स्नेह रहा | Sirsa News

श्री जलालआना साहिब में लगाए गए वॉटर कूलर के उद्घाटन अवसर पर ग्राम सरपंच अंग्रेज सिंह, पूर्व सरपंच जमुना दास व पंच अमनदीप सहित 85 मैंबर पटवारी हरदम इन्सां, जितेंद्र इन्सां, सुभाष इन्सां, धर्मबीर इन्सां, सुखविंद्र इन्सां, 15 मैंबर अमरीक इन्सां, गुरसेवक इन्सां, मक्खन सिंह इन्सां, ओमप्रकाश इन्सां कालांवाली, नंबरदार सुक्खा सिंह, सेवक सिंह, कुलदीप सिंह, अमरीक सिंह, अमनप्रीत कौर, चरणजीत कौर, रीना रानी सहित काफी साध-संगत व ग्रामीण मौजूद रहे। उपस्थित गणमान्य जनों ने कहा कि पूज्य गुरु जी का पावन गुरु नगरी श्री जलालआणा साहिब से शुरू से ही असीम स्नेह रहा है। उन्होंने आरो व वाटर कूलर के साथ-साथ गांव में बनाए गए भव्य स्टेडियम के लिए भी पूज्य गुरु जी का आभार जताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ये स्टेडियम युवाओं के लिए वरदान है।

वहीं श्रीगुरुसर मोड़िया में अभियान का शुभारंभ सहायक अभियंता पीएचडी सूरतगढ़ कृष्ण लाल धारीवाल  व डॉ. धर्मवीर सिंह इन्सां ने किया। इस अवसर पर सेवादार नवजोत इन्सां, 85 मैम्बर राजेन्द्र कम्बोज इन्सां, हरचरण सिंह इन्सां, प्रगट सिंह इन्सां, प्रकाश इन्सां, सुखनिन्द्र सिंह इन्सां, निशान सिंह इन्सां, कबीर इन्सां, सरदारा राम इन्सां, खेता सिंह इन्सां, कुलदीप सिंह इन्सां, सतपाल सिंह, मोहन लाल चिलाना, सोहन सिंह बराड़, कुलविंदर सिंह, अंश बराड़ इन्सां व गांव के मौजिज व्यक्ति,अस्पताल स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

लगाए गए आरओ वाटर कूलर का सरपंच प्रतिनिधि ने रिबन जोड़कर किया आमजन को समर्पित | Sirsa News

इनके अलावा सरसा जिले के गांव शाहपुर बेगू के पंचायत घर में सरपंच परमजीत कौर, नटार की गौशाला में लगाए आरओ वाटर कूलर का सरपंच बाबू राम, रंगड़ी खेड़ा में बस स्टैंड पर लगाए गए आरओ वाटर कूलर का सरपंच गुरप्रीत कौर इन्सां व बाजेकां के पंचायत घर में लगाए गए आरओ वाटर कूलर का सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र कंग ने रिबन जोड़कर विधिवत आमजन को समर्पित किया। इसके अलावा नेजिया खेड़ा, शाह सतनाम जी मार्ग पर पेपर मिल के सामने, शाह सतनाम जी पुरा, उपकार कॉलोनी में भी आरओ युक्त वाटर कूलर लगाए गए है।

गांव शाहपुर बेगू की सरपंच परमजीत कौर ने पूज्य गुरु जी व आपजी की सुपुत्री हनीप्रीत इन्सां का आभार जताते हुए कहा कि गांव के पंचायत घर में लगाए गए आरओ युक्त वाटर कूलर से ग्रामीणों को काफी फायदा होगा। खासकर पंचायत घर में अपने पेंशन सहित अन्य कार्यों के लिए आने वाले बुजुर्ग महिला-पुरुषों को गर्मियों में ठंडे पानी से काफी लाभ मिलेगा। इसके अलावा रंगड़ी खेड़ा, नटार, श्री जलाल आणा साहिब, नेजिया खेड़ा, बाजेकां ग्राम पंचायत व वार्ड नंबर 12 के पार्षद की ओर से भी पूज्य गुरु जी का आरओ युक्त वाटर कूलर उनके गांव व वार्ड में लगाने पर आभार जताया गया है। इन स्थानों पर ग्राम पंचायत के अलावा डेरा सच्चा सौदा के 85 मैंबर सेवादार मौजूद रहे।

क्या है ड्रॉप मुहिम

डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन रहनुमाई में 168 मानवता भलाई के कार्य कर रही है। इन्हीं कार्यों में से एक कार्य है ड्रॉप मुहिम। पूज्य गुरू जी की प्रेरणानुसार ड्रॉप मुहिम के तहत देश-विदेश में साध संगत के द्वारा स्लम एरिया, ग्रामीण एरिया और झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में पेयजल फिल्टर स्थापित करके शुद्ध व ठंडा पेयजल उपलब्ध करवाया जाता है। इसी मुहिम के तहत अब साध-संगत ग्रामीण व शहरी इलाकों में नि:शुल्क आरओ वाटर कूलर लगा रही है।

Welfare Work: डेरा श्रद्धालुओं ने मन्दबुद्धि युवक की संभाल कर उसे परिजनों से मिलवाया