- मानवता भलाई कार्यों को समर्पित रहा डेरा सच्चा सौदा रूहानी स्थापना दिवस
- डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने बांटी 73000 कोविड रोकथाम किटें, पूज्य गुरु जी ने अपनी ओर से की 100 परिवारों की मदद
- कोविड-19 से लड़ रहे ‘कोरोना वॉरियरस’ को दिया जाएगा हर सहयोग
- पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक में 138 यूनिट रक्तदान किया
सिरसा। वीरवार को डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना दिवस की 73वीं और ‘जाम-ए-इन्सां गुरू का’ की 14वीं वर्षगांठ मानवता भलाई कार्यों को समर्पित रही। इस पावन अवसर पर शाह सतनाम जी धाम से आॅनलाइन नामचर्चा का आयोजन किया गया, जिसे देश-दुनिया में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने एकाग्रचित होकर सुना।
कोरोना नियमों का पालन करते हुए साध-संगत ने अपने-अपने घरों में रहकर आॅनलाइन नामचर्चा के माध्यम से पूज्य गुरु जी के पावन वचनों का लाभ उठाया। इस शुभ अवसर पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की ओर से 100 जरूरतमंद परिवारों को कोविड रोकथाम किटें दी गई, जिसमें एक स्टिमर (भांप लेने वाला इलेक्ट्रॉनिक यंत्र), मास्क, सेनेटाइजर, एमएसजी बूस्ट (काढ़ा), विटामिन बी कॉम्पलेक्स और विटामिन सी टैबलेट शामिल थी। साथ ही विभिन्न ब्लॉकों की साध-संगत ने 73वें स्थापना दिवस की खुशी में कोविड मरीजों की मदद के लिए 73000 किटें बांटी। नामचर्चा में पूज्य गुरु जी द्वारा भेजे गए ‘रूहानी पत्र ’को पढ़कर सुनाया गया।
रूहानी पत्र में पूज्य गुरु जी ने लिखा कि कोरोना महाबिमारी भयानक रूप से फैल रही है पर आप घबराए ना, बल्कि जो सरकार कह रही है, उस पर अमल करें। हमने पहली चिट्ठियों में जो बताया व अब जो बताने जा रहे हैं, उस पर पूरा-पूरा अमल करें जी। रोजाना सुबह के समय नीम व गिलोय टहनी पत्तों समेत 100-100 ग्राम कूटकर 2 लीटर पानी में डालकर उसकी भांप, 25 लम्बे-लम्बे स्वांस लेते-छोड़ते हुए या दो मिनट लें।
पत्र के माध्यम से पूज्य गुरु जी ने साध-संगत से आह्वान किया कि कोरोना मरीजों के लिए साध-संगत अपनी एंबुलेंस की सेवाएं प्रदान करें। पूज्य गुरु जी के रूहानी पत्र पर अमल करते हुए साध-संगत ने प्रण किया कि वे ‘‘कोरोना वॉरियरस’’ डॉक्टर, नर्सें, पुलिस व एम्बुलेंस के ड्राइवरों को किन्नू, संतरा, नीम्बू पानी, व फ्रूंट बांटेंगे। साथ ही कोरोना वॉरियरस को उनकी बेहतरीन सेवाओं के लिए सेल्यूट करेंगे और उनका पूरा सहयोग करेंगे।
साथ ही पूज्य गुरु जी ने वचन फरमाए कि डेरा सच्चा सौदा की एक साइट बनाएं, जिस पर एक सत्संगी डॉक्टर उपलब्ध रहे, ताकि कोई भी उससे कोरोना के बारे में आॅनलाइन जानकारी ले सके। इसके अलावा पूज्य गुरु जी ने साध-संगत से आह्वान किया कि हर रोज सुमिरन से पहले प्रार्थना करें, ‘‘हे सतगुरु जी! पूरी दुनिया को कोरोना से बचाने का रास्ता वैज्ञानिकों व डॉक्टर के दिमाग में दें, जिससे कोरोना 100 प्रतिशत खत्म हो जाए। धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा।’’
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।