साध-संगत ने विश्व भर की अमन शांति के लिए रखा व्रत
सरसा(सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने अपने पूजनीय माता जी के नाम लिखी चिट्ठी में देश की तरक्की के लिए परमात्मा से अरदास की। आप जी ने लिखा कि देश के अंदर अन्नदाता व राजा (सरकार) के बीच चल रहे विवाद के हल के लिए परमात्मा दोनों पक्षों को रास्ता दिखाए। आपजी ने देश की खुशहाली व विश्वभर में अमन-शांति के लिए साध-संगत से व्रत रखने और जरूरतमंदों की मदद करने के वचन भी फरमाए। पूज्य गुरु जी के वचनों पर अमल करते हुए साध-संगत ने 28 फरवरी शाम से एक मार्च शाम तक व्रत रखा और जरूरतमंदों को राशन वितरित किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।