सच कहूँ/सुनील कुमार
खारियां। डेरा हरिद्वार धाम रामपुरथेड़ी में सोमवार को ब्लॉक रामपुरथेड़ी-चक्कां की साध-संगत की ओर से बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में डेंगू पीड़ितों के लिए रक्तदान शिविर लगाया गया। वहीं इस दौरान ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का भी आयोजन किया गया। रक्तदान कैंप में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक की टीम डॉ. संदीप भादू के नेतृत्व में रक्त संग्रहण के लिए पहुंची। शिविर में 87 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर को लेकर ब्लॉक की साध-संगत में खासा उत्साह देखा गया और रक्तदान करने वालों में महिला श्रद्धालुओं की संख्या काफी थी। नामचर्चा व रक्तदान शिविर की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास राजाराम इन्सां, ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ. संदीप भादू व अन्य चिकित्सकों व साध-संगत ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर किया।
डेंगू प्रकोप के चलते बढ़ी खून की मांग: डॉ. संदीप
ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. संदीप भादू ने कहा कि डेंगू के बढ़ते प्रकोप के चलते खून की मांग बढ़ गई है। इस दौर में डेरा अनुयायी 24 घंटें रक्तदान के लिए तैयार रहकर इन्सानियत की मिसाल कायम कर रहे है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से शारीरिक कमजोरी नहीं आती है बल्कि नए रक्त निर्माण व संचार से शरीर में स्फूर्ति पैदा होती है और रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी वृद्धि होती है, इसलिए सभी रक्तदाताओं को हर तीन महीने बाद रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस मौैके पर ब्लॉक भंगीदास राजाराम इन्सां, 15 मेंबर तार सिंह इन्सां, विजय इन्सां, अन्य सभी समितियों के जिम्मेवार सदस्य व बड़ी संख्या में रकतदाता तथा साध संगत उपस्थित रही।
————————-
‘‘आज मैंने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए पहली बार रक्तदान किया है और मुझे बहुत अच्छा लगा कि मेरा खून किसी की जिंदगी को बचाने में सहायक सिद्ध होगा।
-सुमन कुमारी इन्सां।
———-
‘‘पूज्य गुरु जी के आशीर्वाद से आज हम इंसानियत की उस राह पर चल रहे हैं जिस पर हर किसी के चलना बस की बात नहीं। उन्होंने हमें सदैव इंसानियत की निस्वार्थ सेवा करने के लिए प्रेरित किया। जो हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है।
-मोहन लाल इन्सां।
———–
‘‘रक्तदान महादान है और डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बीच अगर हमारा खून किसी की जिंदगी बचाने में काम आता है तो यह हमारे लिए गर्व की बात है। रक्तदान करके उन्हें अंदर से सुकून मिलता है। मैं धन्यवाद करती हूं पूज्य गुरु जी का जिन्होंने हमें इन्सानियत के रास्ते पर चलना सिखाया।
-वीना रानी इन्सां।
————–
‘‘डेंगू के बढ़ते मरीजों की जान बचाने के लिए आज ब्लॉक रामपुरथेड़ी-चक्कां की साध-संगत द्वारा रक्तदान कैंप लगाया गया है। जिसमें ब्लॉक के रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक के सेवादार नियमित रूप से ब्लड बैंक में जाकर खूनदान कर रहे है। मगर आज डेरा हरिद्वार धाम में रक्तदान कैंप लगाया गया है। जिसमें 87 युनिट रक्त एकत्रित हुआ है।
-राजाराम इन्सां, ब्लॉक भंगीदास।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।