प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो अपर महानिदेशक अखबारों के एडिटर्स और ब्यूरो चीफ के साथ की मीटिंग
- मीडिया कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित करने को पीआईबी बनाएगा व्हाटसप ग्रुप
- पत्रकारों से मांगे सुझाव, ताकि मंत्रालय को भेजे जा सकें
हिसार (सच कहूँ न्यूज)। प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो, चंडीगढ़ के अपर महानिदेशक राजिंदर चौधरी द्वारा हिसार स्थित अखबारों के एडिटर्स और ब्यूरो चीफ के साथ सरकारी योजनाओं के प्रचार सम्बन्धित मुद्दों पर चर्चा की। इस मौके पर कई विषयों पर विचार-विमर्श किया। राजिंदर चौधरी ने कहा कि सरकारी जन कल्याण की स्कीमों का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करना चाहिए, जिससे इनका लाभ हरेक व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा की जिला स्तर पर पीआईबी द्वारा मीडिया कर्मियों से समन्वय स्थापित करने के एक व्हाटसप ग्रुप बनाया जाएगा। इस ग्रुप के माध्यम से सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीआईबी की फैक्ट चेक के द्वारा किसी भी खबर और जानकारी की प्रामाणिकता का पता लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:– अग्निवीर भर्ती के लिए पंजीकरण तिथि को 20 मार्च तक बढ़ाया
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अगर उनकी कोई मांग हैं, उनका जानकारी हमें दें, जिससे उनकी मांगों को मंत्रालय तक पहुंचाया जा सके। राजिंदर चौधरी ने कहा कि सरकारी जन कल्याण की स्कीमों का ज्यादा से प्रचार करना चाहिए, जिससे इनका लाभ हरेक व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर पीआईबी द्वारा मीडिया कर्मियों से समन्वय स्थापित करने के एक व्हाटसप ग्रुप बनाया जाएगा। इस ग्रुप के माध्यम से सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाएगा। सभी मीडिया कर्मियों ने इस तरह की चर्चा करने पर आभार जताया और आग्रह किया कि इस तरह की मीटिंग समय-समय पर आयोजित करते रहना चाहिए। अहमद खान, क्षेत्रिय प्रचार अधिकारी, प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो ने पत्रकारों का इस चर्चा में भाग लेने पर धन्यवाद किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।