जयपुर (सच कहूं न्यूज)। सार्वजनिक निर्माण मंत्री (Minister of Public Works) भजनलाल जाटव ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के श्रमिक वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार ने इस दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम भी उठाये है इसी का परिणाम है कि 61.70 लाख रुपए की लागत से बने श्रम कल्याण केंद्र (Labor Welfare Center) का लोकार्पण किया गया है। उन्होंने कहा कि सिविल लाइन्स जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर इस नवनिर्मित भवन से दूरझ्रसुदूर क्षेत्रों से राजधानी में आने वाले श्रमिकों को ठहरने की सुविधा प्राप्त होगी। जाटव श्रम कल्याण केंद्र के लोकार्पण समारोह को संबोंधित कर रहे थे। Jaipur News
94 फीसदी से अधिक कार्यों के कार्यादेश जारी | Jaipur News
सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने कहा कि विभाग ने बजट घोषणाओ की क्रियान्विति में शानदार कार्य किये है, इसी क्रम में वर्ष 2023-24 की घोषणाओ के 94 फीसदी से अधिक कार्यों के कार्यादेश जारी किये जा चुके है। Jaipur News
श्रम कल्याण सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष जगदीश श्रीमाली ने कहा कि 5064 वर्ग फीट में बने इस केंद्र में भूतल पर ऑफिस व एक हॉल तथा प्रथम तल पर दो कमरे, एक डोरमेट्री तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं का निर्माण किया गया है। समारोह में श्रम सलाहकार बोर्ड के सदस्य घासीलाल शर्मा उपस्थित रहे। Jaipur News
यह भी पढ़ें:– इंजेक्शन लगाने पर हुआ कुछ ऐसा कि अधेड़ ही चल बसा!