Ambedkar Statue Vandalized: देवघर में अंबेडकर प्रतिमा खंडित करने पर फूटा जनता का आक्रोश, किया जोरदार प्रदर्शन

Jharkhand News
Ambedkar Statue Vandalized: देवघर में अंबेडकर प्रतिमा खंडित करने पर फूटा जनता का आक्रोश, किया जोरदार प्रदर्शन

Ambedkar Statue Vandalized:देवघर। झारखंड के देवघर ज़िले के देवीपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गाँव में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित किए जाने की घटना से क्षेत्र में गहरा रोष फैल गया। प्रतिमा तोड़े जाने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। Jharkhand News

घटना की सूचना मिलते ही झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी, देवघर के विधायक सुरेश पासवान और पुलिस अधीक्षक अशोक सिंह स्वयं मौके पर पहुँचे। उन्होंने आक्रोशित जनसमूह को संयम बनाए रखने का आग्रह करते हुए भरोसा दिलाया कि दोषियों को शीघ्र ही कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।

मंत्री हफीजुल हसन ने कहा, “यह घटना समाज को बांटने और शांति भंग करने की कुत्सित साजिश है। बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के साथ हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का सम्मानजनक प्रतिकार करते हुए हम अगले 24 घंटे के भीतर नई प्रतिमा स्थापित करेंगे।” उन्होंने जिला प्रशासन को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस घटना में संलिप्त असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन पर विधिसम्मत कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

बरियारपुर गांव में कुछ समय पूर्व डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई थी

जानकारी के अनुसार, बरियारपुर गांव में कुछ समय पूर्व डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई थी। शनिवार को प्रतिमा खंडित होने की सूचना मिलते ही न केवल बरियारपुर, बल्कि आसपास के गाँवों से भी सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए। आक्रोशित भीड़ ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर गाँव में विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक अशोक सिंह ने लोगों को आश्वासन दिया कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं विधायक सुरेश पासवान ने भी कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर के आदर्शों और संविधान में आस्था रखने वाले किसी भी नागरिक के लिए यह घटना गहरी पीड़ा का विषय है। सरकार इस कृत्य की अनदेखी नहीं करेगी।

मंत्री हफीजुल हसन ने मीडिया से बातचीत में कहा, “बाबा साहेब ने संविधान के जरिए समाज के वंचित और शोषित वर्गों को जो अधिकार दिलाए, उनकी प्रतिमा का अपमान पूरी मानवता का अपमान है। राज्य सरकार अंबेडकर जी की प्रतिष्ठा और सम्मान की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी। दोषियों के विरुद्ध सख्त दंड दिया जाएगा और नई प्रतिमा शीघ्र ही स्थापित की जाएगी।” Jharkhand News

Shubman Gill fined: ऐसी गलती करोगे तो जुर्माना तो भुगतना ही पड़ेगा, शुभमन गिल पर 12 लाख का जुर्माना