Revenue Officials Strike: संगरूर में राजस्व अधिकारियों की हड़ताल से जनता परेशान

Sangrur News
Sangrur News: संगरूर का सुनसान तहसीलदार दफ्तर और खाली बैठे वसीका नवीस।

वसीका नवीस, अष्टाम फरोश और अन्य व्यवसाय प्रभावित | Sangrur News

  • सरकार को लाखों रुपये का हुआ नुकसान

संगरूर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। Revenue Officials Strike: पंजाब के सभी राजस्व अधिकारियों द्वारा सोमवार को हड़ताल शुरू करने से राज्यभर में राजस्व रिकॉर्ड से जुड़े कार्य बड़े पैमाने पर प्रभावित हुए हैं। संगरूर जिले में रजिस्ट्री का काम बुरी तरह ठप हो गया, जिसके चलते सरकार को लाखों रुपये का घाटा उठाना पड़ा। साथ ही, इस विभाग से जुड़े छोटे व्यवसायों पर भी व्यापक असर पड़ा। Sangrur News

हड़ताल के बीच संगरूर के तहसील परिसर का दौरा करने पर वहां बड़ी संख्या में लोग निराश होकर लौटते दिखाई दिए। बहादरपुर गांव के धर्म सिंह पुत्र मेला सिंह ने बताया कि उनके प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए सोमवार का समय तय था, लेकिन यहां पहुंचने पर पता चला कि तहसीलदार हड़ताल पर हैं, जिसके कारण उन्हें खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा।संगरूर निवासी राजिंदर सिंह और राकेश कुमार के रजिस्ट्री संबंधी कार्य भी पूरे नहीं हो सके। उनका कहना था कि यदि ऐसी हड़ताल करनी हो तो पहले सूचना दी जानी चाहिए, ताकि लोगों को अनावश्यक परेशानी न झेलनी पड़े। दूसरी ओर, जिला प्रशासन ने भी इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला। दिनभर लोग सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाते और मायूस होकर लौटते नजर आए।

रोजाना होती हैं 30 रजिस्ट्रियां | Sangrur News

संगरूर में रोजाना औसतन 30 रजिस्ट्रियां होती हैं और इस ठहराव से सरकार को काफी वित्तीय नुकसान हुआ। जानकारी के अनुसार, राजस्व अधिकारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, और यह कब तक चलेगी, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।

मांगों पर शीघ्र निर्णय ले सरकार: सतपाल गर्ग

संगरूर के वसीका नवीस सतपाल गर्ग घराचों ने कहा कि सुबह से शाम तक वे बिल्कुल खाली बैठे रहे। रजिस्ट्री का काम रुकने से उनका व्यवसाय भी प्रभावित हुआ, और लोग उनके पास आकर वापस लौटते रहे। उन्होंने मांग की कि सरकार को राजस्व अधिकारियों की मांगों पर शीघ्र निर्णय लेना चाहिए ताकि जनता की परेशानी खत्म हो। इसी तरह, अष्टाम फरोशों का काम भी बड़े पैमाने पर प्रभावित हुआ और वे दिनभर खाली बैठे रहे।

अधिकारियों पर न डाला जाए दबाव: तहसीलदार

तहसीलदार गौरव बंसल ने बताया कि विजिलेंस विभाग द्वारा पूरे राज्य में राजस्व अधिकारियों को लगातार गैर-कानूनी तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। इसके विरोध में पंजाब के सभी राजस्व अधिकारी (डीआरओ, तहसीलदार और नायब तहसीलदार) सोमवार को सामूहिक अवकाश पर रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी राजस्व अधिकारी पर सरकारी ड्यूटियों के लिए दबाव नहीं डाला जाना चाहिए। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– फाजिल्का-रेवाड़ी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर युवक की मौत, सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here