प्रत्येक खंड के दो-दो गांवों में संगठन के सदस्य घर-घर जाकर पेयजल कनेक्शन कराने के लिए करेंगे जागरूक || Save Water
- आंगनबाड़ी केंद्र में नौनिहालों को ना आए पेयजल की दिक्कत, चैक होंगे कनेक्शन
सरसा(सच कहूँ/सुनील वर्मा)। गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में अब जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की तरफ से पानी बचाने (Save Water) के लिए विशेष अभियान शुरू किए जा रहे है। ताकि गर्मियों में किसी भी प्रकार की परेशानी न आए। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग सरसा के जिला सलाहकार राकेश सोगलान ने सभी बीआरसी को अपने-अपने ब्लॉक के दो-दो चयनित गांवों में पानी बचाने के कार्यक्रम शुरू करने संबंधी दिशा-निर्देश दिए है।
पानी बचाने संबंधी गतिविधियां 8 अपै्रल से शुरू हो चुकी है, जो 26 अपै्रल तक चलेगी। एक गांव में 6 से 8 दिन तक विभिन्न गतिविधियां होगी। इस दौरान गांव में विशेष रूप से प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में पेयजल कनेक्शन को चैक किया जाएगा, ताकि नौनिहालों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही ग्रामीण जल एवं स्वच्छता कमेटी के साथ मीटिंग करके पीने के पानी व सप्लाई से संबंधित सभी मुद्दों पर विचार-विमर्श करते हुए पूरे साल की रूप रेखा तैयार की जाएगी। इस दौरान विभाग से संबधित आने वाली समस्याओं को भी ठीक किया जाएगा।
संगठन के सदस्य गांव में घर-घर जाकर पेयजल कनेक्शन लगवाने के लिए जागरूक करेंगे और जिनके कनेक्शन नहीं होगा, उनका वैध कनेक्शन भी कराएंगे। अगर गांव में कही पानी लिकेज की समस्या है, तो विभागीय कर्मचारियों को बुलाकर उसका समाधान कराया जाएगा। बता दें कि हरियाणा के पब्लिक हेल्थ मंत्री की ओर से बीते दिनों प्रत्येक जिले के पब्लिक हेल्थ के चीफ इंजीनियर के साथ बैठक कर पानी बचाने की कार्ययोजना पर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए थे, जिस पर अब कार्य शुरू किया गया है।
पानी बचाने (Save Water) के लिए विभाग की ओर से प्रत्येक खंड के दो-दो गांवों में विशेष अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत ग्रामीणों को पेयजल कनेक्शन कराने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। अगर गांव में कही पानी की लिकेज है तो उसे भी ठीक किया जाएगा।
– राकेश सोगलान, जिला सलाहकार, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग सरसा।
जल गुणवत्ता को लेकर महिलाओं को मिलेगा प्रशिक्षण
साप्ताहिक गतिविधि के दौरान बीआरसी गांव में 5 महिलाओं को जल गुणवत्ता की ट्रेनिंग देंगे। इसके अलावा महिलाओं को दूषित पानी से होने वाली बिमारियों के प्रति सभी को सचेत करने व समय-समय पर पानी के सैंपल टेस्टिंग के लिए लैब में भेजने के लिए जागरूक किया जाएगा।
खंड अनुसार चयनित गांव
खंड गांव
- सरसा झोपड़ा
- रानियां अबूतगढ़ व चकराईयां
- ओढां रोहिड़ावाली व ओढां
- ऐलनाबाद कोटली व शेखूखेड़ा
- बड़ागुढां नेजाडेला खुर्द व खुईयां नेपालपुर
- डबवाली चकजालू व लंबी
- नाथूसरी चौपटा रायपुर व नारायण खेड़ा
कर्मचारी के साथ इन मुद्दों पर होगी चर्चा
विभाग के अधीन कार्यरत सभी कर्मचारियों के साथ बीआरसी ग्रुप मीटिंग करेंगे, जिसमें पानी की सप्लाई एवं क्लोरीनेशन की संपूर्ण जानकारी दी जाएगी। साथ में गांव में आ रही पानी की समस्याओं को दूर करने का कार्य किया जाएगा। इसके अतिरिक्त गांव में टयूबवैल और नहरी पानी कनेक्शन को चैक किया जाएगा कि वह सुचारू रूप से कार्य कर रही है या नहीं।
स्कूल से दिया जाएगा पानी बचाने का संदेश
बीआरसी खंड स्तर पर चयनित दो गांव के अंदर ग्रामीण जल एवं स्वच्छता कमेटी के साथ मीटिंग करेंगे। चयनित गांव के प्रत्येक स्कूल में आईईसी गतिविधियां जैसे स्कूल अवेयरनेस प्रोग्राम, स्कूल कैबिनेट मीटिंग और ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से पानी बचाने का संदेश दिया जाएगा।
आंगनबाड़ी केंद्र में पेयजल कनेक्शन होगा चैक
बीआरसी चयनित गांव की प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र में जाएंगे और वहां पानी के कनेक्शन को चैक करेंगे कि इसमें नियमित रूप से पानी की सप्लाई आ रही है या नहीं। इसके अलावा सभी आंगनबाड़ी वर्क्स के साथ ग्रुप मीटिंग करेंगे। जिसमें पानी संबंधित सभी समस्याओं तथा मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।