कोरोना से लड़ने में और अधिक सहयोग कर जनता :आबे

Coronavirus

टोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने जापान की जनता से कोरोना वायरस से लड़ाई में और अधिक सहयोग करने की अपील की है। आबे ने कहा कि लोग कम से कम लोगों से मिलें। उन्होंने साथ ही सरकार के दिशार्निर्देशों का पालन कर रहे लोगों की सराहना की और उनसे ज्यादा से ज्यादा घर पर रहकर अपना काम करने का आग्रह किया।

आबे ने बताया कि घर से नहीं निकलने की अपील के बावजूद टोक्यो में कई लोग ग्रामीण क्षेत्र के लिए निकले और बहुत से लोग बिना किसी जरुरी काम के घर से बाहर घुम रहे हैं। उल्लेखनीय है कि टोक्यो में कोरोना से कुल 3307 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि जापान में कोरोना के अब तक 11543 मामले सामने आए हैं। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि अप्रैल के अंत से मई की शुरुआत तक आने वाले गोल्डन वीक राष्ट्रीय छुट्टियों ने वायरस के बहुत अधिक फैलने का वास्तविक खतरा उत्पन्न कर दिया है। उन्होंने लोगों से इस दौरान घर से निकलने की अपील की।

ब्रिटिश शोध फर्म यूगोव द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, जापान में केवल 18 प्रतिशत लोगों ने वायरस के कारण काम करना बंद कर दिया है, जो सर्वेक्षण द्वारा कवर किए गए 26 देशों और क्षेत्रों में सबसे निचला स्तर है। निप्पोन रिसर्च सेंटर ने कहा, “जापान में कई लोग ऐसे हैं जो ऐसे कठिन दौर में भी लगातार काम के लिए निकल रहे हैं।” यूगोव के सर्वेक्षण में यूरोप, अमेरिका, एशिया-प्रशांत और पश्चिम एशिया के 26 देशों के कुल 27,000 लोगों को शामिल किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।