सीएमएचओ कार्यालय से सीईओ ने दिखाई रैली को हरी झंडी | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। विधानसभा चुनाव के तहत राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा। इस कड़ी में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर के निर्देशानुसार बुधवार को जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सीएमएचओ कार्यालय से शुरू हुई रैली को जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी की ओर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। Hanumangarh News
इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. ओपी चाहर, जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के त्रिलोकेश्वर शर्मा के अलावा सीएमएचओ कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा। सीएमएचओ कार्यालय से रवाना हुई जनजागरूकता रैली जिला परिषद कार्यालय, जिला कलक्ट्रेट से होते हुए एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र पहुंचकर सम्पन्न हुई। रैली में शामिल नर्सिंग छात्राओं ने मतदाताओं को 25 नवंबर को आवश्यक रूप से मतदान करने का संदेश दिया। साथ ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को 28 अक्टूबर तक अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए जागरूक किया। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– चुनाव के मद्देनजर डेढ़ लाख रुपए की संदिग्ध राशि जब्त