एथेनॉल फैक्ट्री को आबादी क्षेत्र से दूर स्थापित करने की मांग
हनुमानगढ़। टिब्बी उपखण्ड मुख्यालय के निकटवर्ती गांव राठीखेड़ा में स्थापित की जा रही एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में बुधवार को फैक्ट्री हटाओ क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले टिब्बी से शुरू हुई जन जागरूक यात्रा गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट पहुंची। यहां प्रदर्शन व सभा के बाद संघर्ष समिति प्रतिनिधियों ने मांग के संबंध में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। संघर्ष समिति के महंगा सिंह ने बताया कि एथेनॉल फैक्ट्री के लिए भूमि क्रय कर ली गई है। इस फैक्ट्री के निर्माण से इस क्षेत्र में बहुत भारी नुकसान होने का अंदेशा है।
इस क्षेत्र की लगभग 5 लाख की आबादी की जान से खिलवाड़ करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। क्योंकि बड़ी मात्रा में जन मानस आबादी इस फैक्ट्री के धुएं व राख से प्रभावित होगी। यहां 40 मेगावाट का बिजली संयंत्र लगने से यहां भारी मात्रा में धान का भूसा व अन्य फसलों के अवशेष जलने से भारी मात्रा में धुआं व राख विसर्जित होगी। इसका निपटारा किया जाना असम्भव है। इस फैक्ट्री के नजदीक सम्पूर्ण राजस्थान की जीवनदायिनी इन्दिरा गांधी नहर प्रवाहित होती है। इसी क्षेत्र में घग्घर नदी बह रही है जोकि राजस्थान का मुख्य जल स्त्रोत है।
इसी भूमि के नीचे सरस्वती नदी का बहाव जो कि भूमिगत जल का मुख्य स्त्रोत है। यह तीनों जल स्त्रोत को मद्देनजर रखते हुए इस स्थान पर फैक्ट्री की स्थापना किए जाने का षड्यंत्र रचा गया है। इससे इन तीनों जल स्त्रोतों का दोहन कर इन्हें प्रदूषित किया जाएगा, जोकि सम्पूर्ण राजस्थान के भविष्य के लिए हानिकारक साबित होगा। इस फैक्टरी के जरिए प्रत्येक दिवस करोड़ों लीटर पानी जमीन से निकाला जाएगा तथा प्रदूषित कर इसी करोड़ों लीटर कैमिकल युक्त प्रदूषित जल को जमीन में वापस प्रवाहित किया जाएगा।
समिति प्रतिनिधियों ने जिला कलक्टर से ज्ञापन के जरिए मांग की कि इस फैक्ट्री को इस क्षेत्र में स्थापित न करते हुए ऐसे क्षेत्र में स्थापित किया जाए जहां सघन आबादी न हो तथा भूमि जल व अन्य प्राकृतिक स्त्रोत प्रदूषित न हों तथा कम से कम जनमानस का नुकसान हो। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो भविष्य में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर बलतेज सिंह, प्रगट सिंह, सुखचैन सिंह, बलजिन्द्र सिंह, सर्वजीत सिंह, संदीप सिंह, हरदीप सिंह, खुशवीर सिंह, गोपाल, अनमोल सिंह आदि मौजूद रहे। Hanumangarh News
Hanumangarh: आज के समय में पत्नी को खाना बनाने के लिए कहने का भी धर्म नहीं! जानें, क्या हश्र हुआ!