ACB एसीबी की ओर से चलाया जा रहा जन जागरूकता अभियान

Hanumangarh News
ACB एसीबी की ओर से चलाया जा रहा जन जागरूकता अभियान

चस्पा किए जा रहे हेल्पलाइन नम्बर 1064 व एसीबी कार्यालय नम्बर लिखे पम्पलेट

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की ओर से एसीबी मुख्यालय के निर्देशानुसार जन जागरूकता अभियान (Public awareness campaign) चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आमजन को हेल्पलाइन नम्बर 1064 व एसीबी कार्यालय के नम्बर की जानकारी दी जा है ताकि रिश्वत संबंधी शिकायत की जा सके। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हनुमानगढ़ के पुलिस उप अधीक्षक नरेश गेरा ने बताया कि एसीबी जयपुर के डीजीपी के आदेशानुसार एसीबी हनुमानगढ़ चौकी की ओर से लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। Hanumangarh News

ताकि रिश्वत संबंधी कोई भी शिकायत की जा सके | Hanumangarh News

इसके जरिए आमजन को हेल्पलाइन नम्बर 1064 व व्यक्तिगत कार्यालय के नम्बर की जानकारी दी जा है ताकि रिश्वत संबंधी कोई भी शिकायत की जा सके। एसीबी की ओर से शिक्षण संस्थाओं में सेमीनार आयोजित कर छात्र-छात्राओं को भ्रष्टाचार निवारण संबंधी जागरूकता के तहत मोबाइल नम्बर और हेल्पलाइन नम्बर से अवगत करवाया जा रहा है। इसके साथ ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में भी जानकारी दी जाती है।

एसीबी मुख्यालय के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि कोई भी लोकसेवक जो काम के बदले में रिश्वत या कोई गिफ्ट मांगता है तो इसकी शिकायत एसीबी को करें। रिश्वत लेने के साथ रिश्वत देना भी अपराध है। पूर्व में ट्रेप की कार्रवाई को गोपनीय रखा जाता है। परिवादी गोपनीय रूप से कार्यालय में आकर मिल सकता है। मोबाइल नम्बरों व हेल्पलाइन नम्बर पर शिकायत की जा सकती है। Hanumangarh News

Snake News : 6 फीट लम्बा सांप हनुमान मूर्ति के पास कुंडली मारे बैठा था, देखते ही हुए होश फाख्ता