बर्खास्त पीटीआई ने किया बहिष्कार ! (PTI Boycott)
-
परीक्षा सेंटर में 11 बजे होगी एंट्री
अनिल कक्कड़ चंडीगढ़। प्रदेश में हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग रविवार को जहां पीटीआई परीक्षा लेने जा रहा है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बर्खास्त किए गए 1983 पीटीआई अध्यापकों ने इस परीक्षा का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। इस बाबत शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के प्रधान धर्मेन्द्र पहलवान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वजीर गागौली व पूर्व प्रधान गुरुदेव सिंह ने शनिवार को जानकारी दी। वहीं हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने दावा किया है कि विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जा रही परीक्षाओं पर लॉकडाउन का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। एचएसएससी द्वारा जारी नोटीफिकेशन के अनुसार हरियाणा में होने जा रही पीटीआई भर्ती परीक्षा को लेकर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने शेड्यूल जारी किया है। 23 अगस्त रविवार को पीटीआई भर्ती की परीक्षा होगी। परीक्षा सेंटर में एंट्री करने का समय 11.00 बजे और दोपहर 1.00 बजे से 2.15 बजे तक परीक्षा होगी।
38 पीटीआई की मृत्यु हो चुकी है उनका टैस्ट कौन देगा?
नई भर्ती के लिए रविवार को होने वाले लिखित टेस्ट का आंदोलन कर रहे बर्खास्त पीटीआई ने बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के प्रधान धर्मेन्द्र पहलवान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वजीर गागौली व पूर्व प्रधान गुरुदेव सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार के सवाल किया कि विगत दस सालों में 38 पीटीआई की अकाल मृत्यु हो चुकी है। सरकार बताए कि उनका टेस्ट कौन देगा? इसी प्रकार 25 महिला पीटीआई के पति मौत के मुंह में चले गए हैं और दर्जनों तलाकशुदा महिला पीटीआई हैं। नौकरी चली जाने से उनका मानसिक संतुलन पूरी तरह डगमगाया हुआ है। वह भी टेस्ट देने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि सरकार के सभी हथकंडों व तिकड़मों के बावजूद बर्खास्त पीटीआई के हौसले बुलंद हैं और जब तक नौकरी बहाल नहीं होगी, तब तक प्रदेश में आन्दोलन जारी रहेगा।
सर्व कर्मचारी संघ ने सरकार के फैसले की निंदा की
सर्व कर्मचारी संघ ने हरियाणा बर्खास्त पीटीआई की सेवाएं बहाल करने का रास्ता निकालने की बजाय सरकार द्वारा नई भर्ती कर सभी रास्ते बंद करने के प्रयासों की निन्दा की। संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा व महासचिव सतीश सेठी ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने 8 अप्रैल के फैसले में सरकार को लाकडाउन खत्म होने के बाद नई भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर पांच महीने में पूरी करने के आदेश दिए गए थे। लेकिन सरकार ने लाकडाउन खत्म होने से पहले ही 15 मई को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने नई भर्ती के विज्ञापन जारी कर दिए। प्रदेशाध्यक्ष लांबा ने कहा कि इतना ही नहीं बर्खास्त पीटीआई ने 8 अप्रैल के फैसले पर पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की हुई है। सरकार उस याचिका पर अंतिम फैसला आने तक भी टेस्ट को टालने को तैयार नहीं है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।