पीटीआई झगड़े की राजनीति में विश्वास नहीं करती: कुरैशी

PTI

मुल्तान (एजेंसी)। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) राजनीति में झगड़े की नीति में विश्वास नहीं रखती और सरकार के पास यह अधिकार नहीं है कि वह किसी को भी जेल भेज दे। कुरेशी ने कहा कि पीटीआई सरकार केवल अदालतों के फैसलों पर कार्रवाई करती है।

डान के अनुसार शुक्रवार को यहां बातचीत में विदेश मंत्री ने कहा, ‘पीटीआई सरकार के कार्यकाल में पीपीपी और पीएमएल(एन) के नेतृत्व के खिलाफ एक भी मामले पर कार्रवाई शुरू की गई है । देश में कानून का राज है और इसमें सभी समान है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जबाबदेही ब्यूरो(नेब) जब भी प्रधानमंत्री इमरान खान को समन करेगा वह उसके समक्ष उपस्थित होंगे।

रियाद ने इस्लामाबाद को 12 अरब डालर का वित्तीय पैकेज दिया | PTI

उन्होंने कहा कि कुछ तत्व आधारहीन प्रचार करके दक्षिण पंजाब प्रांत में अड़चने पैदा करने में जुटे हुए हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि सरकार में आने के बाद हमारी प्राथमिकता उन देशों से संबंधों को बेहतर बनाने में जुटी है जिनके साथ पूर्व सरकार में रिश्तों में तनाव आ गया था । उन्होंने कहा, ‘पीटीआई सरकार की बेहतर विदेश नीतियों की वजह से सऊदी अरब के साथ हमारे रिश्ते बेहतर हुए हैं । रियाद ने इस्लामाबाद को 12 अरब डालर का वित्तीय पैकेज दिया है।

संयुक्त अरब अमीरात और चीन ने में क्रमश तीन और दो अरब डालर की वित्तीय मदद का ऐलान किया है। मलेशिया के प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद 23 मार्च को निवेशकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ पाकिस्तान आ रहे हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।