पीटीईटी का परीक्षा परिणाम घोषित

PTET-exam-result

बीकानेर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में बीकानेर स्थित राजकीय डूंगर महाविद्यालय द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय चार वर्षीय बीए, बीएड, बीएससी, बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम रविवार को राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बटन दबाकर घोषित किया। भाटी ने कहा कि लगातार दूसरी बार डूंगर महाविद्यालय ने पीटीईटी परीक्षा का सफल आयोजन करके समय पर परिणाम भी घोषित किया। उन्होनें कहा कि प्रथम छह स्थान में चार स्थान पर बालिकाओं ने बाजी मारी है, यह इस बात का प्रमाण है कि राजस्थान प्रदेश बालिका शिक्षा में अग्रणीय है।

पीटीईटी समन्वयक डॉ जी पी सिंह ने बताया कि प्रदेश में रघुवीर पारीक प्रथम, सुश्री प्रियंका चौधरी द्वितीय, जागृति चौधरी तृतीय, मनीषा चतुर्थ एवं प्रिया मीणा पांचवें स्थान पर रही। प्राचार्य डॉ शिशिर शर्मा ने बताया कि इस दौरान नो मास्क नो एन्ट्री कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें डूंगर कॉलेज के एनएसएस प्रभारी डॉ सत्यनारायण जाटोलिया के नेतृत्व में एनएसएस स्वयं सेवकों ने पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से मंत्री के समक्ष कोरोना को दूर भगाने का संकल्प लिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।