PTET Exam Date 2024: जिले के 26 केन्द्रों पर इस दिन हो रही है पीटीईटी परीक्षा

Hanumangarh News

PTET Exam Date 2024: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिले के 26 केन्द्रों पर रविवार, नौ जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक पीटीईटी परीक्षा होगी। मूल फोटो युक्त आईडी के अभाव में किसी भी स्थिति में परीक्षार्थी को केन्द्र में प्रवेश देय नहीं होगा। केन्द्र में परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 10 बजे प्रारम्भ होगा। 10.30 बजे पश्चात किसी भी परीक्षार्थी को केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हनुमानगढ़ जिला समन्वयक एवं राजकीय नेहरू मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामपाल अहरोदिया ने बताया कि पीटीईटी-2024 परीक्षा जिला मुख्यालय पर निर्धारित 26 केन्द्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा के लिए कुल 10060 परीक्षार्थी नामांकित हैं। इनमें दो वर्षीय बीएड के लिए 6593 तथा चार वर्षीय बीएड के लिए 3467 परीक्षार्थी शामिल हैं। Rajasthan PTET 2024

उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए जिला समन्वयक कार्यालय की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी के लिए जिला प्रशासन की ओर से उडऩदस्ता का गठन किया गया है। परीक्षा के शांतिपूर्वक आयोजन के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 2 से 4 पुलिसकर्मियों को नियुक्त किया जाएगा। हनुमानगढ़ जिला अतिरिक्त समन्वयक विनोद कुमार सांखला ने बताया कि परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 10 बजे प्रारम्भ होगा तथा 10.30 बजे पश्चात किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसलिए परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित समय से पूर्व पहुंचे। परीक्षार्थी अपने साथ प्रवेश पत्र एवं एक पहचान संबंधी फोटोयुक्त मूल दस्तावेज यथा वोटर आईडी कार्ड/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस अवश्य लेकर आए। Rajasthan PTET 2024

मूल फोटो युक्त आईडी के अभाव में किसी भी स्थिति में प्रवेश देय नहीं होगा। परीक्षार्थी अपने साथ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन, ब्ल्यूटूथ, केल्कुलेटर, घड़ी, कागज, चिट अथवा अन्य गैर कानूनी सामग्री साथ लेकर न आए। परीक्षार्थी ओएमआर शीट भरने के लिए अपने साथ केवल नीला या काला बॉल पॉइन्ट पैन ही लेकर आए। प्रश्न पत्र में प्रश्न के हिन्दी व अंग्रेजी अनुवाद में विरोधाभास होने पर हिन्दी अनुवाद को ही सही व अन्तिम माना जाएगा। किसी भी परीक्षार्थी को 3 घंटे पूर्व परीक्षा कक्ष छोडऩे की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थी परीक्षा समाप्ति उपरान्त प्रश्न पत्र बुकलेट एवं ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी अपने साथ ले जा सकेंगे। परीक्षार्थी परीक्षा संबंधी सुझाव/शिकायत/जानकारी के लिए जिला समन्वयक कार्यालय के दूरभाष नम्बर 94613-72510, 87693-43435 व 86968-08944 पर सम्पर्क कर सकते हैं। Rajasthan PTET 2024

राज्यपाल के हाथों सम्मानित गुरुसर सरपंच का अभिनंदन