राजकीय डूंगर महाविद्यालय में पीटीईटी काउन्सलिंग कार्यक्रम जारी, 16 तक रजिस्टेशन

Government Dungar College

बीकानेर (सच कहूँ न्यूज)। सम्भाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय पीटीईटी काउंसलिंग का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। प्राचार्य एवं समन्वयक डॉ. जी.पी.सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों को 16 अक्टुबर तक आॅनलाईन पांच हजार का रजिस्ट्रेशन शुल्क बैंक चालान द्वारा जमा करवाना है। इसके पश्चात 10 से 17 अक्टुबर तक महाविद्यालय चयन हेतु आॅनलाईन विकल्प भरना होगा। डॉ. सिंह ने बताया कि प्रथम काउंसलिंग के पश्चात आवंटित महाविद्यालय की सूचना 20 अक्टुबर तक प्रदान कर दी जाएगी। तत्पश्चात 20 से 25 अक्टुबर तक प्रवेश हेतु शेष शुल्क 22000/-रुपए भी बैंक चालान से जमा करवाने होेंगे।

समन्वयक डॉ. सिंह ने बताया कि प्रथम काउंसलिंग के पश्चात आवंटित महाविद्यालय में 26 अक्टुबर तक रिपोर्ट करना अनिवार्य रहेगा। साथ ही अपवर्ड मूवमेन्ट हेतु आॅनलाईन आवेदन 27 अक्टुबर तक किया जा सकेगा तथा अपवर्ड मूवमेन्ट के ठीक बाद महाविद्यालय आवंटन एवं गैर आवंटित अभ्यर्थियों को महाविद्यालय आवंटन की सूचना 29 अक्टुबर तक प्रदत्त कर दी जाएगी। इसके पश्चात आंवटित महाविद्यालय में 31 अक्टुबर तक रिपोर्टिंग करनी होगी।

प्राचार्य डॉ. सिंह ने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया से पूर्व अभ्यर्थियों द्वारा अपनी अपलोड की गई प्रोफाईल में आॅनलाइन संशोधन पीटीईटी की अधिकृत वेबसाईट www.pteteraj2021.com पर किया जा सकता है। समन्वयक ने अभ्यर्थियों से अपील की कि पीटीईटी परीक्षा आवेदन पत्र में दर्शाये गए सभी मूल दस्तावेज की जांच कर ले। उन्होंने कहा कि अन्य किसी भी जानकारी हेतु पीटीईटी की अधिकृत वेबसाईट पर विजिट किया जा सकता है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।