PTET-2023: ओएमआर पर प्रिंट मिलेगी परीक्षार्थी की डिटेल, 10 बजे के बाद ‘नो एंट्री’

PTET-2023
ओएमआर पर प्रिंट मिलेगी परीक्षार्थी की डिटेल, 10 बजे के बाद 'नो एंट्री'

श्रीगंगानगर। राज्य के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में दो वर्षीय बीएड (PTET-2023) एवं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड एवं बीएससी बीएड में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन 21 मई को राज्यभर के परीक्षा केंद्रों पर होगा। इसके लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। तथा परीक्षा से 3 दिन पूर्व परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए जाने हैं। जीजीटीयू बांसवाड़ा द्वारा आयोजित इस प्रवेश परीक्षा के लिए सबसे अधिक आवेदन जयपुर जिले से जबकि सबसे कम जैसलमेर से अभ्यथियों ने किए है। इसके अलावा गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले से करीबन एक समान संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिले से 10824 विद्यार्थी पेपर में शामिल होगें। बता दें कि इस परीक्षा में पूरे राज्य से 5.17 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।

प्रत्येक कक्ष में एक सरकारी वीक्षक | PTET-2023

गुरु गोविंद जनजाति विश्वविद्यालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार इस साल परीक्षा की गोपनीयता व संवेदनशीलता को देखते हुए वीक्षक ड्यूटी देते समय सभी परीक्षा केंद्रों के प्रत्येक परीक्षा कक्ष में न्यूनतम एक शिक्षक राजकीय शिक्षक होगा। इस सम्बन्ध में सभी केंद्र अधीक्षकों को निर्देश प्रदान किए गए हैं।

केटेगरी वाइज कोटा निर्धारित | PTET-2023

अनु.जाति अभ्यर्थियों के लिए 16, अनु.जन जाति वर्ग के लिए 12, अन्य पिछड़ा वर्ग 21,अति. पिछड़ा वर्ग के लिए सरकारी नियमानुसार जबकि महिला हेतु (8 फीसदी सीट विधवा एवं 2 फीसदी परित्यक्ता वर्ग) के साथ कुल 20 प्रतिशत, दिव्यांग वर्ग तथा रक्षा सेवा या पूर्व रक्षा सेवा के लिए 5-5 तथा आर्थिक कमजोर वर्ग हेतु 10 फीसदी सीटें आरक्षित हैं।

इस प्रकार से होगा अंक विभाजन | PTET-2023

मानसिक योग्यता =50 अंक
शैक्षणिक योग्यता परीक्षा= 50 अंक
सामान्य जागरूकता =50 अंक
भाषा प्रवीणता (अंग्रेजी या हिंदी)= 50 अंक

“पीटीईटी-2023 के लिए कुल 600 नंबर का पेपर होगा जिसमें 4 खंडों में 200 पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न का 3 अंक होगा साथ ही इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है । सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे जिन्हें हल करने हेतु अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय मिलेगा। परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने पर अधिकृत वेबसाइट ptetggtu.com से डाउनलोड किए जा सकेंगे।”

भूपेश शर्मा,परीक्षा विशेषज्ञ, शिक्षा विभाग, श्रीगंगानगर