चंडीगढ़। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज आठवीं कक्षा का परिणाम शुक्रवार दोपहर ढाई बजे घोषित किया। परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी। पहले तीन स्थान लड़कियों ने मारी बाजी। मानसा की लवप्रीत कौर प्रथम रहीं। मानसा की गुरनकीत कौर भी दूसरे और लुधियाना की सरमप्रीत कौर तीसरे स्थान पर रहीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार परिणाम के अनुसार मानसा की लवप्रीत कौर ने शत प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मनसा की गुरनकीत कौर ने 100 फीसदी अंक लेकर दूसरा और लुधियाना की समरप्रीत कौर ने 99.67 फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है।
बोर्ड के वाइस चेयरमैन डॉ. वरिंदर भाटिया ने बताया कि इस वर्ष 8वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 298127 परीक्षार्थी बैठे, जिनमें से 292206 उत्तीर्ण हुए और परिणाम का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.01 तक रहेगा। परीक्षार्थियों की पूरी जानकारी और रिजल्ट 29 अप्रैल को सुबह 10 बजे पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in और www.indiaresults.com पर उपलब्ध होगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।