पीआरटीसी पनबस अनुबंधकर्मियों ने लगाया बठिंडा बस स्टैंड के बाहर जाम

Patiala News
PRTC Bus : पीआरटीसी की बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर की सौगात पड़ रही ‘महंगी’

बठिंडा (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब सड़क परिवहन निगम (पीआरटीसी), पनबस अनुबंधकर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में आज चार घंटे के लिए बठिंडा बस स्टैंड में जाम लगा दिया गया और रास्ते को बंद कर दिया गया, जिससे अड्डे के बाहर वाली बसें बाहर ही रह गईं और अंदर वाली बसें बाहर न आ सकीं और जाम लग गया। बस स्टैंड के बाहर बड़ी संख्या में प्राइवेट बसें जमा हो गई और किमी तक जाम लग गया। अड्डे के बाहर वाली मुख्य सड़क ही अड्डा बन गई, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

इस दौरान पीआरटीसी पनबस कच्चे मुलाजिमों ने बस स्टैंड के अंदर धरना लगाया गया और पंजाब सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को उठाया गया। इस मौके पर यूनियन नेताओं ने कहा कि यूनियन की तरफ से बार बार मीटिंग, धरने, मुजाहरे, हड़ताल की जा रही है परन्तु उच्च आधिकारियों और ट्रांसपोर्ट मंत्री पंजाब की तरफ से बार-बार भरोसे दिए गए कि पहली कैबिनेट मीटिंग में उन्हें रेगुलर करने समेत सभी माँगों का हल कर किया जाएगा परन्तु 16 अगस्त और 26 अगस्त की कैबिनेट मीटिंगों में हल भी हल न निकला। जिसके बाद कर्मचारियों ने आंदोलन तेज करने का निर्णय किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।