बीती रात गांव बालद कलां के नजदीक हुआ हादसा | Patiala News
- 21 यात्रियों को लगी गंभीर चोटें
- सड़क सुरक्षा फोर्स व स्थानीय लोगों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
भवानीगढ़ (सच कहूँ/विजय सिंगला)। Bhawanigarh News: स्थानीय शहर के चंडीगढ़-बठिंडा नेशनल हाईवे पर ते बीती रात गांव बालद कलां के नजदीक पीआरटीसी बठिंडा डिपू की एसी बस खतानों में पलट जाने से 21 यात्री गंभीर रूप में घायल हो गए, जिन्हें राजेन्द्रा अस्पताल, पटियाला में भर्ती करवाया गया, जहां दो गंभीर घायलों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात 9:00 बजे के लगभग चंडीगढ़ से आ रही पीआरटीसी बठिंडा डिपू की एसी बस गांव बालद कलां के नजदीक अनियंत्रित होकर खतानों में पलट गई। Patiala News
सड़क हादसे के बाद एसी बस होने के चलते उसकी खिड़की न खुलने से बस में बन्द घायल यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इसी दौरान सड़क सुरक्षा फोर्स व लोगों के सहयोग से बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया। घायलों को सड़क सुरक्षा फोर्स के वाहनों द्वारा सिविल अस्पताल भवानीगढ़ में दाखिल करवाया गया, परंतु गंभीर घायलों को राजेन्द्रा अस्पताल पटियाला में रैफर कर दिया गया। घायलों में तरनजीत सिंह संगरूर, सतीश कुमार हैदराबाद, राजेन्द्र कुमार बालद कलां, जस्सी बडरुक्खां, गुरप्रीत कौर तुंगवाली, गुरलाल सिंह लौंगोवाल, मनीश संगरूर, पवन कुमार
संगरूर, रोहत संगरूर, सुनीता नालागड़, सुखराज सिंह चंडीगढ़, बलविन्दर सिंह बठिंडा, गुरनीलम कुमार बरनाला, सुखप्रीत कौर दूलोवाल, ज्योति रानी रामपुरा फूल, यादविन्दर सिंह लहरा मुहब्बत, लखविन्दर सिंह बखोपीर, सांवाज संगरूर, शिवम श्री मुक्तसर साहिब, सुमित गोयल बरनाला व रिशी कुमार बठिंडा शामिल हैं। भवानीगढ़ के थाना प्रमुख इंस्पैक्टर गुरनाम सिंह ने बताया कि घायलों में राजेन्द्र कुमार, निवासी बालद कलां व गुरप्रीत कौर, निवासी तुंगवाली (बठिंडा) की राजेन्द्रा अस्पताल में मौत हो गई है। Patiala News
यह भी पढ़ें:– Road Accident: कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, पिता-पुत्र घायल