बस की लाईटें बंद होने से हुआ हादसा | Abohar News
- बस व ट्रैक्टर ड्राईवर जख्मी, जानी नुक्सान से बचाव | Abohar News
अबोहर (सच कहूँ/मेवा सिंह)। Road Accident: वीरवार सुबह अबोहर से मलोट रोड पर गांव गोबिन्दगढ़ के नजदीक पीआरटीसी की बस ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ टकराने के बाद ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए पुल से नीचे गिर गई। इस घटना में बस व ट्रैक्टर ड्राईवर जख्मी हो गए। जबकि बस में सवार एक महिला को मामूली चोट लगी और जानी नुक्सान से बचाव रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस ड्राईवर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वह सुबह करीब 5:15 बजे अबोहर से मलोट जा रहे थे, जब वह गोबिन्दगढ़ गांव के नजदीक पहुंचे तो अचानक ही बस की लाईटें बंद हो गई व ओवरब्रिज की
भी लाईटें बंद थीं, जिस कारण उसे बस के आगे जा रहा ट्रैक्टर-ट्रॉली नजर नहीं आया, फलसरूप बस-ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ टकराने के बाद दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए व बस ओवरब्रिज से 4 फुट नीचे पलट गई। बस ड्राईवर ने बताया कि इस घटना में उस सहित ट्रैक्टर ड्राईवर भगत सिंह पुत्र बलकार सिंह निवासी गदरखेड़ा (राजस्थान), सुखपाल सिंह पुत्र बोहड़ सिंह निवासी दोदा जख्मी हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं हादसे में घायल हुए भगत सिंह व सुखपाल सिंह की चोटों को देखते हुए दोनों को रैफर कर दिया गया। Abohar News
बस ड्राईवर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि घटना के समय बस में करीब 15 सवारियां मौजूद थीं, इनमें एक महिला को मामूली चोट लगी है, जिसे इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। बस ड्राईवर ने बताया कि इस घटना से ट्रैक्टर-ट्रॉली के तीन टुकडेÞ हो गए व बस का भारी नुक्सान हुआ है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने अपनी जांच शुरु कर दी है। Abohar News
यह भी पढ़ें:– हिसार के सिटी थाना में प्रधानमंत्री के खिलाफ शिकायत