Mahila Thana: जयपुर। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि वर्तमान में जिला चित्तौड़गढ़ के उपखण्ड निम्बाहेड़ा में महिला पुलिस थाना खोलने का प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। गृह राज्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि महिला पुलिस थाना जिला स्तर पर खोला जाता है। Jaipur News
इससे पहले विधायक श्रीचन्द कृपलानी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में गृह राज्य मंत्री ने कहा कि जिला चित्तौड़गढ़ में महिला पुलिस थाना सृजित किये जाने की स्वीकृति 05 जून 1999 को जारी की गई। जारी स्वीकृति के क्रम में महिला पुलिस थाना 11 अक्टूबर 1999 से संचालित किया गया। Jaipur News
Maharajganj Road Accident: छात्राओं से भरी एक बोलेरो का भीषण सड़क हादसा, 3 छात्राओं की मौत