अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना सरकार की मुख्य प्राथमिकता : डॉ. कौर

Chandigarh News
Chandigarh News: आशीर्वाद योजना के तहत 20 करोड़ रुपये जारी: डॉ. कौर

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने शुक्रवार को कहा कि अल्पसंख्यक वर्गों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना राज्य सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि अल्पसंख्यक वर्ग से सम्बन्धित विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए मेरिट-कम-मीन्ज बेस्ड स्कॉलरशिप स्कीम के अधीन उच्च शिक्षा और प्रोफेशनल संस्थाओं में पढ़ रहे विद्यार्थियों को कोर्स के लिए वजीफा दिया जाता है। Chandigarh News

उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य लक्ष्य अति-गरीब परिवारों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा पूरी करने के लिए सहायता प्रदान करना है। पंजाब सरकार द्वारा ‘मेरिट-कम-मीन्ज बेस्ड स्कॉलरशिप स्कीम फॉर माइनोरिटीज स्कीम’ में सिख, मुस्लिम, इसाई, पारसी और जैन वर्ग से सम्बन्धित विद्यार्थी कवर किए जाते हैं। इस स्कीम के अंतर्गत ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और प्रोफेशनल मेडिकल, नर्सिंग, फामेर्सी और मैनेजमेंट आदि संस्था में पढ़ रहे विद्यार्थियों को कोर्स के लिए वजीफा दिया जाता है। Chandigarh News

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस स्कीम के अधीन राष्ट्रीय सूचीबद्ध संस्थाओं में पढ़ाई कर रहे बच्चों की फीस दी जाती है। राज्य में मौजूदा समय में आई.आई.टी रोपड़, संत लोंगोवाल इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग और टैक्नोलॉजी, संगरुर और डॉ. बी.आर. अम्बेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ टैक्नोलॉजी, जालंधर आदि में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को कोर्स की पूरी फीस अदा की जाती है। उन्होंने बताया कि वह विद्यार्थी इस स्कीम के अधीन लाभ प्राप्त करने के योग्य हैं, जिसके पिछले साल की परीक्षा में 50 प्रतिशत से कम नंबर न हों। उसके माता-पिता/सरपरस्तों की सालाना आमदन ढाई लाख रुपए से ज्यादा न हो। माता-पिता और विद्यार्थी पंजाब के निवासी हों और विद्यार्थी शैक्षिक संस्था में नियमित पढ़ता हो, लाभ प्राप्त कर सकता है। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– ड्राई डे फ्राई डे के तहत निजी अस्पतालों के डॉक्टरों से की मीटिंग