37 साल की सजा के बाद साबित हुआ निर्दोष, पुलिस और झूठे सबूत गढ़ने वालों पर ठोका केस

Kairana News
Kairana News : लूट के आरोपी को कारावास व अर्थदंड की सजा

वॉशिंगटन (एजेंसी)। दुष्कर्म और हत्या के मामले में अमेरिका की एक जेल में 37 साल की सजा काट लेने के बाद डीएनए सबूतों के आधार पर निर्दोष साबित हुए व्यक्ति ने पुलिस अधिकारियों और एक फोरेंसिक दंत चिकित्सक के खिलाफ अदालत में मुकदमा दायर किया है। टैम्पा बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 56 वर्षीय रॉबर्ट ड्यूबोइस को 1983 में बारबरा ग्राम्स से दुराचार और उसकी हत्या के मामले में मौत की सजा दी गई थी, लेकिन बाद में उनकी सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया गया।

पिछले साल नए परीक्षण और डीएनए सबूतों में साबित हुआ कि उन्होंने बारबरा की हत्या नहीं की थी, जिसके बाद उन्हें अगस्त-2020 में जेल से रिहा कर दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक बारबरा की हत्या के मामले में ड्यूबोइस को फंसाने और झूठे सबूत गढ़ने के मामले में तीन पूर्व जासूसों, एक पूर्व पुलिस हवलदार और एक फोरेंसिक दंत चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।