जॉर्ज की मौत के विरोध में फ्रांस और स्विट्जरलैंड में प्रदर्शन

Protests in France and Switzerland

पेरिस/ जेनेवा। अश्वेत अमेरिका नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के खिलाफ फ्रांस और स्वीट्जरलैंड में भी लोगों ने प्रदर्शन किया। फ्रांस की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 23 हजार से अधिक लोगों ने अमेरिका में पुलिस बर्बरता तथा नस्लवाद के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन किया। फ्रांस 24 टेलीविजन के अनुसार लगभग 5500 लोगों ने पेरिस स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर एफिल टावर की ओर मुंह करके कैम्पस डी मार्क पार्क में प्रदर्शन किया। फ्रांस 24 टीवी ने फ्रांस के गृह मंत्रालय के हवाले से बताया कि लियोन, बोर्डिओक्स, नाइस, लिली और मेट्ज़ सहित फ्रांस के कई शहरों में 23 हजार से अधिक लोगों ने प्रदर्शन किया।

George Floyd

उधर, स्वीटरजलैंड में भी जॉर्ज की मौत के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों की प्रति एकजुटता दिखाने के लिए लोगों ने प्रदर्शन किया। स्वीस आरटीएस टेलीविजन के अनुसार नीचैटेल, ज्यूरिख और बर्न में शनिवार को रैलियां निकालीं। नीचैटेल में आयोजित रैली में पांच हजार लोगों ने हिस्सा लिया। स्वीट्जलैंड में आयोजित रैलियां अधिकतर शांतिपूर्ण रहीं। इस दौरान लोगों ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव के लिए मास्क पहन रखा था।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।