उदयपुर में कर्फ्यू तीसरे दिन भी जारी
उदयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद उत्पन्न तनाव के बाद लगाये गये सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू आज तीसरे दिन भी जारी रहा। कर्फ्यू के दौरान शांति बनी हुई हैं और कहीं से कोई अप्रिय खबर नहीं हैं। शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात हैं। कर्फ्यू के दौरान आपातकालीन सेवाओं एवं परीक्षार्थियों को छूट प्रदान की गई हैं। उदयपुर में आज तीसरे दिन भी इंटरनेट सेवाएं बंद रही हैं। उधर इस हत्याकांड के विरोध में आज हिन्दू समाज के संगठनों ने मौन जुलूस निकाला जा रहा है और यह जुलूस कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन देंगे।
कर्फ्यू के चलते किसी तरह का अन्य प्रदर्शन नहीं होगा केवल मौन जुलूस निकाला जायेगा। इस अवसर पर मौजूद विधायक फूल सिंह मीणा ने कहा कि इस मामले के ऐसे अपराधियों को सरेआम फांसी दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि उदयपुर जैसे शांति क्षेत्र में यह आतंकवादी हमला हैं जिसने पूरे शांत वातावरण को दूषित कर दिया हैं। टाउन हाल पर जुलूस के लिए एकत्रित हुए लोगों का कहना है कि वे मौन जुलूस निकालकर मांग करेंगे कि इस मामले में जो तार जुड़े हुए हैं और यह विदेशी साजिश हैं जिसकी संपूर्ण जांच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि आने वाले समय लोकतांत्रिक तरीके से बड़ा आंदोलन खड़ा किया जायेगा।
कन्हैयालाल हत्याकांड पर यूपी में उबाल
मेरठ, मुजफ्फरनगर, बरेली, बिजनौर, मवाना, बुलंदशहर में कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। हिन्दू संगठनों ने सभी जिलों में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए।
उदयपुर घटना के विरोध में जयपुर बंद
राजस्थान की राजधानी जयपुर में उदयपुर की घटना के विरोध में आज बाजार बंद हैं।
संयुक्त व्यापार महासंघ के आह्वान पर बंद के दौरान शहर के परकोटे सहित कई बाजार बंद हैं। हालांकि इस दौरान जरुरी सेवाओं वाली दवाइयों की दुकाने आदि खुली हुई हैं। बंद को विश्व हिन्दु परिषद (विहिप) बजरंग दल सहित कई संगठनों का समर्थन प्राप्त हैं और कई टीमें बनाकर बंद को शांतिपूर्ण सफल बनाने के लिए बाजार में इसके लिए आग्रह भी किया जा रहा है।
बंद के कारण दुकानें बंद रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा हैं लेकिन इस दौरान कहीं से कोई अप्रिय खबर प्राप्त नहीं हुई हैं। बंद के दौरान लोग अपने कामकाज पर रोजमर्रा की तरह ही जाते दिखे लेकिन बाजार में दुकानें बंद नजर आई। बंद के दौरान लॉ फ्लोर बसे एवं अन्य यातायात के साधनों पर कोई असर नहीं पड़ा और रोजमर्रा की तरह ही नजर आये। इस दौरान पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।