Pakistan News: सिंधु नहर परियोजना रद्द करने को प्रदर्शनकारियों ने खोला मोर्चा

Pakistan News
Pakistan News: सिंधु नहर परियोजना रद्द करने को प्रदर्शनकारियों ने खोला मोर्चा

Indus Canal Project: सिंध। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सिंधु नदी पर छह नई नहरों के निर्माण की केंद्रीय सरकार की योजना के विरोध में आंदोलन ने तेजी पकड़ ली है। वकीलों, राजनीतिक दलों और नागरिक संगठनों के नेतृत्व में खैरपुर जिले के बाबरलोई बाइपास पर विगत सप्ताह से धरना जारी है। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक सरकार इस परियोजना को पूर्णतः रद्द नहीं करती, आंदोलन समाप्त नहीं होगा। Pakistan News

आंदोलनकारियों के अनुसार, इस विरोध में दो लाख से अधिक लोग सम्मिलित हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सिंध की जनता प्रस्तावित नहरों के निर्माण को अपनी आजीविका और पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा मान रही है। शुक्रवार को बाबरलोई में प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कराची बार एसोसिएशन (केबीए) के अध्यक्ष आमिर नवाज वाराइच ने पुलिस को आगाह किया।

वाराइच ने कहा, “यदि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई की, तो पूरा सिंध बंद हो जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।” उन्होंने सरकार को दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि परियोजना को रद्द करने की अधिसूचना जारी नहीं की गई, तो प्रदर्शनकारी रोहरी में रेलवे ट्रैक बाधित करेंगे।

सिंध प्रांतीय नेता अल्लामा राशिद महमूद सूमरो ने भी इस विरोध प्रदर्शन में भाग लिया

जमीअत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के सिंध प्रांतीय नेता अल्लामा राशिद महमूद सूमरो ने भी इस विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के उस कथन को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने नहर परियोजना पर कार्य रोकने और काउंसिल ऑफ कॉमन इंटरेस्ट्स (सीसीआई) के माध्यम से आम सहमति बनाने की बात कही थी। सूमरो ने सवाल उठाया, “जब परियोजना को स्वीकृति दी गई थी, तब सीसीआई या सिंधु नदी प्रणाली प्राधिकरण (आईआरएसए) से परामर्श क्यों नहीं लिया गया? अब परियोजना को रद्द करने के लिए सीसीआई की बैठक की क्या आवश्यकता है?” Pakistan News

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार महज दिखावा कर रही है और आंदोलनकारी इसे स्वीकार नहीं करेंगे। सूमरो ने स्पष्ट कहा कि प्रधानमंत्री के पास इस परियोजना को तुरंत निरस्त करने का अधिकार है और जब तक यह निर्णय नहीं लिया जाता, विरोध अनवरत जारी रहेगा।

इस बीच, प्रदर्शन के चलते देशभर में आपूर्ति श्रृंखला बुरी तरह प्रभावित हुई है। पाकिस्तानी समाचार पत्र ‘डॉन’ के अनुसार, ट्रांसपोर्ट गुड्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तारिक गुज्जर ने बताया कि सक्कुर-लरकाना क्षेत्र और बहावलपुर के आस-पास 10,000 से 15,000 ट्रक, कंटेनर और तेल टैंकर फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में मालवाहन व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई है। सड़कों के अवरुद्ध होने से व्यापार और परिवहन पर गंभीर असर पड़ा है। Pakistan News

DGCA: पाकिस्तान हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध, केंद्र ने एयरलाइनों को जारी किए ये निर्देश