कांग्रेस का पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन आज

Protest, Subdivision Office, Villagers, Demand, Water, Rajasthan

घेराव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे किसान: कामरा

अनूपगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस कमेटी द्वारा बुधवार को उपखंड कार्यालय घड़साना के घेराव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने अनूपगढ़ तहसील क्षेत्र के गांवों में जाकर जनसम्पर्क किया।

इस दौरान अनूपगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष भजन कामरा ने किसानों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। ज्ञात रहे कि कांग्रेस कमेटी द्वारा आई.जी.एन.पी. नहर में मार्च माह तक लगातार 4 में से 2 समूह में पानी चलाने की मांग को लेकर बुधवार को उपखंड कार्यालय घड़साना का घेराव किया जाएगा।

जिसकी तैयारियों को लेकर पूर्व मंत्री हीरालाल इंदौरा के नेतृत्व में गांव पतरोड़ा, 4 एच, 6 एच व 2 पी सहित कई अन्य गांवों में जाकर नुक्कड़ सभाएं कर घेराव को सफल बनाने का आह्वान किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने किसानों से कहा कि डैम में पानी काफी है तथा डैम का लेवल वर्तमान में 1375 फुट है, इसके बावजूद भी राज्य सरकार द्वारा जानबूझकर गेंहू के बीजान के लिए पूरा पानी नहीं दिया जा रहा है।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अनूपगढ़ के अध्यक्ष भजन लाल कामरा, कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष हेतराम ज्याणी, कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव हेतराम सिंगाठिया सहित अन्य लोगों ने अपने विचार रखे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।