छात्राओं का डीसी दफ्तर के बाहर विरोध-प्रदर्शन

Mansa News
Mansa News: छात्राओं का डीसी दफ्तर के बाहर विरोध-प्रदर्शन

कॉलेज में प्रोफेसरों की कमी, प्रिंसिपल पद भी खाली | Mansa News

मानसा (सच कहूँ न्यूज)। Mansa News: मानसा के एक कॉलेज की छात्राओं द्वारा सड़कों पर रोष मार्च निकालते हुए डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारी छात्राओं ने बताया कि विगत समय से उनके कॉलेज में प्रोफेसर की बड़ी कमी है और कुछ गेस्ट फैसिलिटी प्रोफेसर को हटा दिया गया है। जिस कारण कॉलेज में पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कॉलेज की और किसी द्वारा भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कॉलेज में प्रिंसिपल का पद खाली है, जिस कारण कॉलेज में कोई भी अनुशासन नहीं रहा। Mansa News

उन्होंने कहा कि वह सभी छात्राएं मध्यम वर्गीय परिवारों से हैं और पढ़ाई करने के लिए लंबा सफर तय कर शहर में पहुंचती हैं, लेकिन कॉलेज में पढ़ाने के लिए प्रोफेसर नहीं हैं। जिस कारण उनकी पढ़ाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में उन्हें एग्जाम की चिंता भी सता रही है। Mansa News

छात्राओं का कहना है कि मजबूर होकर उन्हें मजबूर होकर सड़कों पर उतरना पड़ा है। प्रदर्शन के बाद छात्राओं ने डीसी को अपना मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में कालेज में प्रोफेसरों की तैनाती किए जाने की मांग की गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कॉलेज में प्रोफेसर की तैनाती न की गई तो कॉलेज को ताला लगाकर प्रदर्शन करने के लिए छात्राएं मजबूर होगी। Mansa News

यह भी पढ़ें:– Jammu and Kashmir Assembly Elections: भाजपा ने घोषित किए 29 और प्रत्याशी