Prepaid Meter: प्रीपेड मीटर लगाने की योजना के विरोध में किया प्रदर्शन

Rohtak News
Rohtak News: प्रीपेड मीटर योजना के खिलाफ प्रदर्शन करते संगठन के पदाधिकारी।

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। Prepaid Meter: ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के बैनर तले गांव गद्दी खेड़ी में लोगों ने सरकार की प्रीपेड मीटर लगाने की योजना तथा अन्य किसान-मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह मातनहेल ने कहा कि वायदा करके भी मोदी सरकार बिजली बिल संशोधन 2023 को रद्द करने से मुकर गई है और अब बिजली को प्राइवेट हाथों में देने जा रही है तथा उसी कड़ी में सरकार प्रदेश में प्रीपेड मीटर लगाने की योजना को लागू करने जा रही है। Rohtak News

उन्होंने केन्द्र सरकार आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी पर रोक लगाने तथा खाद्यान्न समेत आवश्यक वस्तुओं के संपूर्ण व्यापार को सरकार अपने हाथों में लेने की मांग की और सरकारी दुकान खोलकर सभी आवश्यक वस्तुएं सस्ते रेट पर आम जनता को उपलब्ध करवाने की भी मांग की। इस अवसर पर जगदीश, सत्यवान, भूपेंद्र, सुमित, गणेश मौजूद रहे।Rohtak News

यह भी पढ़ें:– Air Pollution: हरियाणा में पिछले वर्षों की तुलना में इस साल कम जले फसल अवशेष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here