व्यापारी के खिलाफ दर्ज मुकदमे का विरोध: रानियां में व्यापारियों का रोष-प्रदर्शन

Sirsa News

थाना परिसर में धरने पर बैठ झूठे मुकदमे को खारिज करने की मांग | Sirsa News

रानियां (सच कहूँ/राजेंद्र गाबा)। व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के विरोध में रानियां शहर के व्यापारियों ने रोष प्रदर्शन किया और पुलिस थाना परिसर में धरने पर भी बैठे। जानकारी देते हुए व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष सोनू ग्रोवर ने बताया कि 15 दिन पहले पवन जिंदल की दुकान पर काम करने वाले लड़के चोरी करते पकड़े गए थे। पवन जिंदल ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को बुलाया, जिनके सामने दुकान पर काम करने वाले लड़कों ने चोरी करना कबूल किया और बताया कि पिछले डेढ दो सालों से वे चोरी कर रहें है। सामान बेच पैसे आपस में बांट लेते है। Sirsa News

दुकान मालिक ने उसी समय उक्त लड़कों को अपनी दुकान से हटा दिया और लड़के अपने घर चले गए। पवन जिंदल ने पुलिस थाने में शिकायत दे दी, मगर पुलिस ने कई दिन बाद 11 सिंतबर को उक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। 15 सितंबर को एक आरोपी ने कीटनाशक खा लिया। बाद में उसकी मृत्यू हो गई।

मृतक की पत्नी की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने दुकानदार और उसके बेटे व व्यपार मंडल के दो सदस्यों पर झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया है। उन्होंने कहा कि पंचायत के लोगों पर ही झुठा मुकदमा दर्ज करना बेहद गंभीर मामला है। चोरी के आरोपी किसी भी लड़के को हाथ लगाना तो बहुत दूर किसी ने भी धमकी तक भी नहीं दी। पुलिस में शिकायत की और पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। व्यापार मंडल की और से चेतावनी भी दी गई है कि पुलिस ने उचित कदम नहीं उठाया तो बाजार बंद कर व्यापारी धरने पर बैठ जाएंगे। Sirsa News

Viral Video: घूंघट ओढ़े गांव की सरपंच ने आईएएस के सामने ऐसी फर्राटेदार इंग्लिश बोली कि आईएएस देखती रह गई!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here