Protest against Drug Trade : नशे के बढ़ते कारोबार के खिलाफ किया पुलिस चौकी में प्रदर्शन

Hanumangarh News
Protest against Drug Trade : नशे के बढ़ते कारोबार के खिलाफ किया पुलिस चौकी में प्रदर्शन

Protest against Drug Trade : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। नशा व जुआ-सट्टा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को डबलीराठान पुलिस चौकी परिसर में प्रदर्शन किया। इससे पहले रघुवीर वर्मा के नेतृत्व में ग्रामीण नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में पुलिस चौकी पहुंचे और प्रदर्शन के बाद एएसआई को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान हुई सभा में रघुवीर वर्मा ने कहा कि गांव डबलीराठान में लगातार नशे का कारोबार फैल रहा है। इनमें चिट्टा, अफीम व मेडिकल नशा प्रमुख है। गांव की युवा पीढ़ी लगातार नशे की चपेट में आ रही है। Hanumangarh News

यही कारण है कि पिछले एक साल में ही गांव में नशे की वजह से दर्जनों युवाओं की मौत हो चुकी है। नशा समाज के लिए नासूर बन गया है। उन्होंने कहा कि गांव में अन्य अवैध कारोबार भी चरम पर हैं। मुख्य रूप से पर्ची सट्टा का कारोबार बड़े स्तर पर फैला हुआ है। अंदाजतन प्रतिदिन करीब 15 लाख से ज्यादा सट्टा गांव में लगता है। इसका मतलब आम लोगों का पैसा गांव से बाहर जा रहा है जो कि एक सामाजिक बुराई बनता जा रहा है। गांव के लोग लगातार यह मांग कर रहे हैं कि नशा व सट्टा के कारोबार पर रोक लगे लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

ठोस कार्रवाई न होने पर दी बेमियादी धरना शुरू करने की चेतावनी

ऐसे समय में अब प्रशासन को जागना चाहिए। अपराध और अपराधियों को रोक लगाने के लिए पुलिस का मुस्तैद व ईमानदार होना बहुत ही जरूरी है। पुलिस प्रशासन को नशा बेचने वालों को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए। इन तमाम तरह के अपराधों पर तभी अंकुश लगेगा जब पुलिस अपना कार्य करेगी। गांव का नागरिक भी उनका साथ देगा। अगर अब भी पुलिस प्रशासन ने कोई ठोस कदम उठाते हुए नशा-सट्टा व अन्य अवैध कारोबार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की तो इसके खिलाफ आंदोलन तेज करते हुए पुलिस चौकी के समय बेमियादी धरना शुरू किया जाएगा।

ज्ञापन के माध्यम से डबलीराठान पुलिस चौकी में स्टाफ संख्या बढ़ाने, रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने व स्कूलों की छुट्टी के समय पुलिस गश्त की मांग की गई। इस मौके पर दिनेश मजोका, हरीश नोखवाल, गुरदीप सिंह, संदीप, मानसिंह, गुरदेव सिंह, सेवक सिंह, गौरव, काला सोनी, हीरालाल, अमर सिंह, काले खान, महेंद्र बावरी, बंटी सोनी, सद्दाम हुसैन, पालसिंह, कुलदीप, सोनू खान, कलवंत सिंह आदि मौजूद थे। Hanumangarh News

Amrit Bharat Station Scheme: लगभग 20 करोड 61 लाख रुपए की लागत से होगा अलवर रेलवे स्टेशन का पुनर्विका…