महल का घेराव करने जा रहे किसानों को रोका, कई प्रदर्शनकारी पकड़े
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर तूर)। Patiala News: पटियाला में पिछले दिनों राजपुरा के गांव सेहरी सेहरा में परनीत कौर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई किसान की मौत के मामले में गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को किसान मोती महल का घेराव करने पहुंचे। बड़ी गिनती में किसान मोती महल को घेरने के लिए इकट्ठे हो चुके हैं। वहीं परिस्थिति से निपटने के लिए महल के आसपास भारी पुलिस फोर्स लगाई है। किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने पक्के इंतजाम किए हुए थे। जहां किसानों को रोक दिया गया। इस दौरान किसानों ने बीजेपी और परनीत कौर मुदार्बाद के नारे लगाए। Patiala News
इस दौरान किसान नेताओं ने बताया कि महल का घेराव करने के लिए शामिल होने आ रहे उनके किसान साथियों को पुलिस ने रास्ते में रोक दिया है। राजपुरा के नजदीक धरेड़ी जट्टा टोल प्लाजा पर काफी किसानों को रोका गया है। इसके अलावा किसानों को फव्वारा चौक पर भी रोका गया है। किसान नेता बलकार सिंह ने बताया कि उनके साथी किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। Patiala News
यह भी पढ़ें:– Fraud: अमेरिका भेजने के नाम पर 1.13 करोड़ ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार, 5 दिन के पुलिस रिमांड पर