स्कूलों की मनमानी के खिलाफ फूटा गुस्सा, कार्रवाई की मांग
फिरोजपुर(सतपाल थिन्द)। फिरोजपुर क्षेत्र की अलग -अलग संगठनों की ओर से पंजाब विधान सभा द्वारा पास किए (protest) गए’रैगूलरइजेशन आॅफ फीस आॅफ अन -एडिड ऐजुकेशनल इसरटीट्यूसन एक्ट) को लागू करने में कथित तौर पर कोताही बरतने पर डीईओ फिरोजपुर के दफ़्तर का घेराव किया गया। इस मौके शहीद उधम सिंह यूथ क्लब खाई फेमे के, भाई घन्हैया जी समाज सुधारक समिति गांव माछीवाड़ा, जाग पेरेन्ट्स जाग व एकता वैलफेयर सोसायटी फिरोजपुर के नेता ने संबोधित करते बताया कि डीईओ फिरोजपुर की ओर से उक्त एक्ट के अंतर्गत पिछले तीन साल दरमियान किसी भी स्कूल के खिलाफ गंभीरता के साथ कोई कार्रवाई नहीं की गई और प्राईवेट स्कूलों की ओर से फीसों, फंडों, वर्दी और किताबों के नाम पर लोगों की लूट की जा रही है।
नेताओं ने बताया कि 2016 के उक्त एक्ट अनुसार डीईओ की ड्यूटी बनती है कि स्कूलों को चैक करे और यकीनी बनाए कि फीसों में वार्षिक विस्तार एक्ट की मदों अनुसार 8 प्रतिशत से बढ़ा नहीं सकते और फीस का ब्योरा स्कूल में लिख कर लगाया गया हो परंतु डीईओ फिरोजपुर के दफ़्तर रिकार्ड अनुसार ऐसा नहीं पाया गया। फिलहाल डीईओ नेक सिंह की ओर से कार्रवाई करन का भरोसा देकर धरना उठवा दिया गया है। इस मौके एडवोकेट मनजिन्दर सिंह भुल्लर, डॉ. प्रदीप सिंह, लखविन्दर सिंह, गुरमेल सिंह, गुरनाम सिंह, सतनाम सिंह, मनजीत सिंह, भपिन्दर कौर, सुखराज, बलविन्दर सिंह, हरमीत सिंह, गुरसेवक सिंह, सुखचैन सिंह सहित बड़ी संख्या में लोगों की ओर से घेराव किया गया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें