नयी दिल्ली। भारत ने स्पिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को तीसरे एकदिवसीय मैच की पहली पारी में मंगलवार को 99 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारत को मैच और शृंखला जीतने के लिये 50 ओवरों में 100 रनों की दरकार है। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और स्पिनर शुरू से ही दक्षिण अफ्रीका पर हावी रहे। वाशिंगटन सुंदर ने पारी के तीसरे ओवर में सलामी बल्लेबाजी क्विंटन डी कॉक को छह रन पर चलता किया। मोहम्मद सिराज ने यानेमन मलान (15) और रीज़ा हेंड्रिक्स (03) का विकेट निकाला, लेकिन इसके बाद पारी पूरी तरह से फिरकी गेंदबाजों के काबू में रही। शाहबाज़ अहमद ने एडेन मार्करम को नौ रन पर चलता किया, जबकि सुंदर ने कप्तान डेविड मिलर को सात रन पर बोल्ड किया। हेनरिक क्लासेन ने दक्षिण अफ्रीका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी 42 गेंदों पर चार चौकों के साथ 34 रन बनाकर शाहबाज़ का शिकार हो गये। कुलदीप यादव (18/4) ने 26वें ओवर में बिना रन दिये ब्योर्न फोर्टिन और आनरिक का विकेट निकाला। उन्होंने मार्को जैनसेन (14) को आउट करके दक्षिण अफ्रीका की पारी को 27.1 ओवर में 99 रन पर समाप्त किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।